यूरोप पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा,क्रिसमस के दौरान बड़े आतंकी हमलों का खतरा’

यूरोपीय संघ की गृह मामलों की आयुक्त ने मंगलवार को चेतावनी दी कि इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के बीच युद्ध के…

नई दिल्ली । यूरोपीय संघ की गृह मामलों की आयुक्त ने मंगलवार को चेतावनी दी कि इजराइल और फिलीस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के बीच युद्ध के परिणामस्वरूप, यूरोप क्रिसमस की छुट्टियों के समय ‘ बड़े आतंकी हमलों का खतरा’ मंडरा रहा है।

पेरिस के एफिल टावर के पास सप्ताहांत में हुए घातक हमले की फ्रांसीसी जांचकर्ताओं की जांच के बीच यह चेतावनी जारी की गई। संदिग्ध के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं, जिसने चरमपंथी इस्लामी समूह के साथ अपनी संबद्धता बताई है।

सने एक जर्मन-फिलीपीनी पर्यटक की चाकू मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को हथौड़े से वार कर घायल कर दिया। ईयू की गृह मामलों की आयुक्त यल्वा जोहानसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इजराइल और हमास के बीच युद्ध, और समाज में इसके द्वारा किये गए ध्रुवीकरण के कारण यूरोपीय संघ के देशों के अंदर आतंकी हमले होने का खतरा है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल में पेरिस में ऐसा होते देखा, दुर्भाग्य से हमने पहले भी ऐसा देखा है।”
2

follow hindusthan samvad on :