उत्तर पश्चिम तुर्किये में आया मध्यम तीव्रता का भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकल आए लोग
अंकारा: उत्तर पश्चिम तुर्किये में सोमवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से जानमाल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के अनुसार 5.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र बर्सा प्रांत के जेमलिक शहर के पास मरमारा सागर में था।
भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह सात बजकर 42 मिनट) लगभग समुद्र में नौ किलोमीटर की गहराई में आया था।
हैबरतुर्क टेलीविजन ने कहा कि इस्तांबुल और आसपास के अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जहां लोग अपने अपने घरों और कार्यालय निकलकर बाहर आ गए। फरवरी में 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने दक्षिणी और दक्षिणपूर्वी तुर्किये के 11 प्रांतों के साथ-साथ उत्तरी सीरिया के कुछ हिस्से को तबाह कर दिया था। तुर्किये में 50,000 से अधिक लोग मारे गए