इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर शुक्रवार सुबह हुए रॉकेट हमला, किसी के हताहत की खबर नहीं

rocket-attack-1580062590.webp.webp

इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर शुक्रवार सुबह हुए रॉकेट हमला किए जाने की खबर सामने आई है। इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नही आई। इराक के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 14 कत्युशा रॉकेट दागे गए।

नई दिल्‍ली । इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर शुक्रवार सुबह हुए रॉकेट हमला किए जाने की खबर सामने आई है। इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नही आई। इराक के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 14 कत्युशा रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ दूतावास के द्वार के निकट, जबकि अन्य नदी में गिरे।

इराकी सुरक्षा के एक अधिकारी के अनुसार सुबह लगभग चार बजे अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया। वहीं अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दूतावास परिसर और यूनियन तीन के आसपास अमेरिका और गठबंधन बलों पर कई रॉकेट हमले हुए। उन्होंने ने बताया कि किसी के हताहत होने और बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है।