तालिबान को लेकर रूस कर रहा ये खास तैयारी, तालिबान नेताओं के करेंगे चर्चां

को-लेकर-रूस-कर-रहा-ये-खास-तैयारी-तालिबान.jpg

रुस। तालिबान दुनियाभर में सबसे खूंखार आतंकी संगठनों में से एक है। अफगानिस्तान बेस्ड इस्लामिक आतंकी संगठन तालिबान ने 15 अगस्त 2021 को अपने देश में तख्तापलट करते हुए सत्ता पर कब्ज़ा जमा लिया था। तभी से तालिबान ने अफगानिस्तान में सबकुछ बदल दिया है और अफगानिस्तान की जनता काफी मुश्किल हालातों में जी रही है। इतना ही नहीं, तालिबान के सत्ता में लौटते ही पाकिस्तान (Pakistan) में भी आतंकी हमलों के मामले बढ़ गए हैं। दुनिया के ज़्यादातर देशों ने तालिबान को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। पर हाल ही में रूस (Russia) के तालिबान के बारे में एक बड़े प्लान की जानकारी सामने आई है।

तालिबान को आतंकियों की लिस्ट से हटाने की तैयारी में रूस

रूस अपनी आतंकियों की लिस्ट से तालिबान को हटाने की तैयारी में है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। इस बात की जानकारी मंगलवार को ही रूस की तरफ से दी गई।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को बताया, “हमारे पास अफगानिस्तान के तालिबान नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए अहम मुद्दे हैं और हम तालिबान को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की लिस्ट से हटाने पर काम कर रहे हैं।”