Pakistan: रमजान में पायलट नहीं रख सकेंगा रोजा, PIA ने जारी किया आदेश; दी खख्त हिदायद

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) ने रमजान माह के मद्देनजर नया आदेश जारी किया है। पीआईए ने ड्यूटी के दौरान चालकों और फ्लाइट अटेंडेंट्स के रोजा रखने पर रोक लगा दी है।

चिकित्सा परामर्श का दिया हवाला

आदेश में चिकित्सा परामर्श का हवाला देते हुए कहा गया कि रोजा रखने से डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसके साथ ही व्यक्ति को आलस्य और नींद आ सकती है। पीआईए के अधिकारी ने बताया कि कॉर्पोरेट सेफ्टी मैनेजमेंट और एयर क्रू मेडिकल सेंटर दोनों ने सिफारिश की है कि विमान चालकों और चालक दल के सदस्यों को रोजा नहीं रखना चाहिए।

रोजा रखने पर विमान में नहीं मिलेगी एंट्री

सिफारिशों के आधार पर पीआइए ने चालकों और चालक दल के सदस्यों के लिए अनुपालन आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही पीआईए प्रबंधन ने स्पष्ट किया यदि किसी चालक और चालक दल के सदस्य ने रोजा रखा तो उसे विमान में नहीं चढ़ने दिया जाएगा।

follow hindusthan samvad on :