नेपाल के कामारिता शेर्पा ने बनाया विश्‍व रिकार्ड, 29वीं बार एवरेस्ट पर की चढ़ाई

काठमांडू । नेपाल के पर्वतारोही कामारिता शेर्पा ने रविवार सुबह 29वीं बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया है।

कामारिता ने अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए रविवार सुबह 7 बज कर 55 मिनट पर एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ कर नेपाल का झंडा फहराया। सेवेन समिट ट्रेक की तरफ से बयान जारी कर कामारिता के एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने की जानकारी दी गई।

इससे पहले 28 बार एवरेस्ट समिट कर चुके कामारिता के नाम ही विश्व रिकार्ड था। पिछले वर्ष ही एवरेस्ट का सफल आरोहण करने के बाद इस वर्ष फिर से उन्होंने सफल आरोहण का कीर्तिमान अपने नाम किया है। 1970 में नेपाल के सोलुखुम्बु जिले में जन्मे कामारिता बहुत ही कम उम्र से एवरेस्ट की चढ़ाई करते आ रहे हैं।

follow hindusthan samvad on :