हमारी बेटी का पता लगाने में मदद करें, गोवा से गायब हुई ओशो अनुयायी, नेपाल मेयर ने लगाई गुहार
पणजी। गोवा के एक आश्रम में ध्यान के लिए आई नेपाली मूल की महिला लापता हो गई है। फिलहाल उसकी तलाश में जुटी है कि आखिर वह है कहां। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के धंगाधी कस्बे के मेयर गोपाल हमल की बेटी आरती हमल उर्फ लीला ध्यान के लिए आई थी।
पुलिस के अनुसार आरती हमल की 25 मार्च से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसकी जानकारी अशवेम बीच पर स्थित एक रेस्तरां के मैनेजर ने पुलिस को दी। एक अफसर ने बताया कि रेस्तरां मैनेजर की शिकायत के बाद हमने केस दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज आदि चेक कर रहे हैं। जिस रेस्तरां के मालिक ने मिसिंग कंप्लेंट की है, वहीं पर आरती हमल ठहरी थी। पुलिस ने लापता की शिकायत दर्ज की है और जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रात 9:30 बजे उसे आखिरी बार देखा गया था।
इस मामले की जानकारी आरती के परिवार को भी मिल चुकी है। परिवार नेपाल से निकल गया है और बुधवार को गोवा पहुंच जाएगा। आरती के मेयर पिता गोपाल हमल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से बेटी को सर्च करने में मदद की अपील की है। गोपाल हमल ने लिखा, ‘मेरी बड़ी बेटी ओशो की अनुयायी है। ध्यान साधक है। वह कुछ महीनों से गोवा में रह रही है। लेकिन हमें उसकी एक दोस्त से संदेश मिला है कि उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम गोवा में रहने वाले सभी लोगों से अपील करते हैं कि हमारी बेटी का पता लगाने में मदद करें।’ बता दें कि आरती बीते कई महीनों से गोवा में रह रही हैं।
follow hindusthan samvad on :