गाजा में युद्ध जारी, हमास के साथ लड़ाई में मारे गए 5 इजरायली सैनिक

गाजापट्टी । गाजा में संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-ब-दिन सैनिकों के मारे जाने की घटना सामने आ रही है और मानवीय संकट बरकरार है। इजरायली सेना ने गुरुवार को घोषणा की है कि उत्तरी गाजा में पांच इजरायली सैनिक मारे गए हैं। हालांकि इन सैनिकों के मारे जाने के कारण को इजरायली सेना ने स्पष्ट नहीं किया है।

ये सैनिक बुधवार को उत्तरी गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष में मारे गए थे। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर में जमीनी हमले की शुरुआत के बाद अब तक गाजा में मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या 278 हो गई है। उत्तरी गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे संघर्ष को 7 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सुनाई देती रहती हैं। गुरुवार को इजरायली सेना के पांच सैनिक मारे जाने की गए सूचना दी है।

भारत ने की थी निंदा
इसी हफ्ते भारत ने गाजा में चल रहे मानवीय संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र में खुलकर निंदा की थी। यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा था कि जिस तरह से हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध में आम जनता पिस रही है वह आने वाले समय में बड़े संकट की चेतावनी है।

20-22 साल थी सैनिकों की उम्र
गाजा में मारे गए इजरायली सैनिकों की उम्र महज 20 से 22 साल ही थी। द टाइम्स ऑफ़ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन पांच सैनिकों में दो सैनिकों की आयु 20 साल थी अन्य दो सैनिकों की उम्र 22 साल थी और एक सैनिक 21 साल की आयु का था। यह सभी सैनिक पैराट्रूपर्स ब्रिगेड की 202वीं बटालियन में कार्यरत थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस घटना में सात अन्य सैनिक घायल भी हो चुके हैं जिनमें तीन गंभीर रूप से घायल है।

follow hindusthan samvad on :