अंपायर को जबरन आउट देना पड़ा…श्रीलंकाई बल्लेबाज बिना सिग्‍नल के पवेलियन लौटा, हर कोई हैरान

नई दिल्‍ली । क्रिकेट चाहे अंतरराष्ट्रीय(Whether cricket is international) स्तर की हो या फिर गली स्तर की, हर एक बल्लेबाज (Batsman)चाहता है कि वह ज्यादा बल्लेबाजी करे। यहां तक कि बल्लेबाज एकाध(one batsman) बार तो लोकल स्तर पर बल्लेबाज झूठ भी बोल देता है कि वह आउट नहीं है, लेकिन भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में कुछ अजीब ही देखने को मिला, क्योंकि श्रीलंका का एक बल्लेबाज नॉट आउट होने के बावजूद पवेलियन लौट गया। अंपायर को भी मजबूरी में बल्लेबाज को आउट देना पड़ा। हालांकि, अंपायर ने शुरुआत में भारतीय टीम की अपील को नकार दिया था।

बिना अंपायर के आउट दिए पवेलियन लौटा बल्‍लेबाज

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में खेला गया। इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज जनिथ लियानगे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अपनी पारी के 35वें ओवर में बिना अंपायर के आउट दिए पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने अपने ओवर की दूसरी गेंद फेंकी। उनकी ये गेंद जनिथ लियानगे के बल्ले के करीब से निकलकर केएल राहुल के पैड के करीब गई और पैड से डिफलेक्ट होकर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास चली गई। रोहित शर्मा ने तेज अपील की, जिसमें केएल राहुल और अक्षर पटेल ने साथ दिया।

भारतीय टीम की इस अपील को नकार दिया

अंपायर ने भारतीय टीम की इस अपील को नकार दिया, लेकिन जनिथ लियानगे पवेलियन की ओर चल पड़े। ऐसे में अंपायर को भी लगा कि शायद गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है, क्योंकि एक आवाज आई थी। ऐसे में अंपायर ने जनिथ लियानगे को आउट दे दिया। जनिथ लियानगे जब ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए और नया बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए आ गया तो ब्रॉडकास्टर्स ने दिखाया कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ। अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी में यही साफ हुआ, क्योंकि जो आवाज आई थी वह इस बात की थी कि जनिथ लियानगे का बल्ला जमीन से लगा था। इसी आवाज को वह किनार समझ बैठे और पवेलियन लौट गए।

The post अंपायर को जबरन आउट देना पड़ा…श्रीलंकाई बल्लेबाज बिना सिग्‍नल के पवेलियन लौटा, हर कोई हैरान appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :