बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मयंक यादव का सामना करना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Mayank Yadav: সুপার ফাস্ট গতিতে বাড়ছে 155.8 কিমির মায়াঙ্ক যাদবের ভক্ত -  Bengali News | Mayank Yadav's Instagram followers increased overnight after  he bowl 155.8 kmph in LSG vs PBKS IPL 2024 match | TV9 ...

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है और इस बार चार की जगह पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चाहते हैं कि भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मयंक यादव को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल करे। स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। स्मिथ आईपीएल 2024 में किसी फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। मयंक यादव लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए खेल रहे हैं और अभी तक दो मैचों में अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा चुके हैं। आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकने का अपना ही रिकॉर्ड मयंक यादव ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तोड़ दिया। मयंक की खास बात यह है कि वह स्पीड के साथ-साथ अपनी लाइन और लेंथ पर भी काफी काम कर रहे हैं और उनकी एक्युरेसी उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाती है।

दुनिया के तमाम दिग्‍गज खिलाड़ी इनसे प्रभावित

लखनऊ सुपर जायन्ट्स वर्सेस आरसीबी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 153 रनों पर ही सिमट गई। आईपीएल 2024 में ऑलआउट होने वाली पहली टीम आरसीबी बनी है और इसका काफी हद तक क्रेडिट मयंक यादव को भी जाता है, जिन्होंने अपने 20 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मयंक ने रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरोन ग्रीन को आउट किया। मयंक जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी उनसे काफी ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं और स्टीव स्मिथ का नाम भी इसमें शामिल है।

मैं उनका सामना करने के लिए बेताब हूं

स्मिथ ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मयंक यादव को शामिल किया ही जाना चाहिए। मैं उनका सामना करने के लिए बेताब हूं।’ मयंक ने आरसीबी के जो तीन विकेट लिए, उसमें से दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही थे। मयंक पिछले सीजन में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीजन में उन्होंने मौका मिलते ही दिखा दिया कि क्यों लखनऊ सुपर जायन्ट्स की उनको इतना बैक कर रही थी। मयंक अपने दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं, इसके अलावा पर्पल कैप की दौड़ में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

follow hindusthan samvad on :