होम क्वारेंटीन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे – कलेक्टर
सिवनी, 01 अप्रैल। जिले के कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फेन्स के माध्यम से सभी जिले के अधिकारियों से कहा कि ऐसे व्यक्ति जो निर्धारित समय तक कोविड नियमों का पालन नहीं करते है तो प्रथमतः उन्हें समझाईश दी जावे। यदि फिर भी समझाईश का पालन नहीं करते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावे। आवश्यक हुआ तो एफआईआर भी दर्ज की जावे।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य में तेजी से बढ़ते हुए कोरोना के केसेस की वीडियो कॉन्फ्रेंस समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सभी कलेक्टर्स को कोरोना के प्रभावी नियंत्रण हेतु सख्त कदम उठाने के निर्देशों के परिपालन में गुरूवार को कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने वीडियो कॉन्फेन्स के माध्यम से सभी जिले के अधिकारियों से कहा कि सिवनी जिले में भी कोविड -19 का नवीन स्ट्रेन ज्यादा संवेदनशील होने के कारण केसेस में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रायः देखने में आ रहा है कि महाराष्ट्र तथा पड़ोसी जिलों में लोगो का आना जाना लगा रहता है जिससे कोरोना संकमण की दर बढ़ने की संभावना है।
कलेक्टर ने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा पर जांच एवं निगरानी बढ़ाई जाये। ऐसे व्यक्तियों की ट्रेवल हिस्ट्री ली जाए जो अन्य राज्य, जिलो सें आ रहे है उनकी जांच अनिवार्यतः करे चाहे वह पॉजिटिव या निगेटिव हो उन्हे घर पर ही 10 दिवसों के लिए आईसोलेशन में रखा जाए , जिसकी निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर के साथ – साथ संबंधित विकासखंड के अधिकारियों द्वारा निरंतर की जावे । साथ ही समुदाय को सतर्क रहने के लिए उनके घर पर कोविड -19 होम क्वारेंटीन का पोस्टर, पॉम्पलेट चस्पा करे तथा उसका फोटोग्राफ लें। होम आईसोलेटेड व्यक्ति को आवश्यक औषधियों का निःशुल्क प्रदाय किया जावे तथा प्रतिदिन कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा निगरानी की जावे।
प्रायः देखने में आया है कि व्यक्ति 1-2 दिन के उपचार पश्चात थोड़ा अच्छा लगने पर बाहर घूमने फिरने लगता है जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है। यदि ऐसे व्यक्ति जो निर्धारित समय तक कोविड नियमों का पालन नहीं करते है तो प्रथमतः उन्हें समझाईश दी जावे। यदि फिर भी समझाईश का पालन नहीं करते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावे। आवश्यक हुआ तो एफआईआर भी दर्ज की जावे।
जिले के सभी फीवर क्लीनिक में कोरोना की जांच उपरांत रिपोर्ट निगेटिव आती है तथा कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देते है तथा एसिम्ट्रोमेट्रिक पॉजिटिव कोरोना मरीज को भी होम आईसोलेशन में रखा जावे जिसकी सूची जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकरी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी,नगरपालिका, नगरपंचायत आदि को दी जावें ताकि होम आईसोलेशन की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंस समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.मेशराम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. विनोद नावकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश चैहान, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि रेखा गढ़तिया, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी एस. के. भोयर, सहायक नोडल अधिकारी कोविड -19 संदीप श्रीवास, जिला कोविड कमांड केंद्र प्रभारी अनुराग दुबे के अलावा जिले के समस्त एसडीएम , तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , खंड चिकित्सा अधिकारी , सीडीपीओ , सीएमओ नगरपालिका,नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद