सिवनीः बाघ के हमले से चरवाहा की मौत

सिवनी, 16 जनवरी। दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा सामान्य के अंर्तगत आने वाले ग्राम बावली में बाघ के हमले से एक चरवाहा की मौत हो गई है। जिस पर वन विभाग अग्रिम कार्यवाही में जुटा हुआ है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलधिकारी योगेश पटेल ने गुरूवार की शाम को हिस को बताया कि गुरूवार की शाम लगभग 05 बजे ग्राम बावली निवासी तुलसीराम भलावी पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वन विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम एवं शवदाह शुक्रवार को किया जायेगा।

follow hindusthan samvad on :