सिवनीः पुलिस ने काबिंग गस्त के दौरान 05 निगरानी बदमाश को किया गिरफ्तार

सिवनी, 24 नवंबर। सिवनी पुलिस ने थाना बंडोल क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात्रि में काबिंग गस्त के दौरान 5 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर वारंट तामील किए है।
बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता द्वारा सम्पूर्ण जिले मे वारंटीयो की पताशाजी हेतु काबिंग गस्त मे वारंटीयो की तलाश एवं पताशाजी हेतु आदेशित किया गया था, जिस पर थाना बंडोल द्वारा रविवार 24नवबर 24 को रात्री काबिंग गस्त के दौरान 05 निगरानी बदमाश क्रमशः वेद प्रकाश (32) पुत्र ज्ञानचंद सनोदिया निवासी फ़ुलारा थाना लखनवाडा , राजेश (35) पुत्र पिता महेश यादव निवासी गाडरवाड़ा थाना बडोल, राधेश्याम (35) पुत्र तेजलाल निवासी बांद्रा थाना बंडोल, सुनील (32) अन्निलाल नामदेव निवासी बख़ारी थाना बंडोल, रामसुरेश (26) पुत्र बद्दा उइके पिपरिया बिरसा थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाडा कुल 05 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर वारंट तामील किए गए है।
थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को काबिंग गस्त के दौरान 05 निगरानी बदमाश एवं 06 गुण्डा बदमाश को चेक किया गया। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी बंडोल श्रीचंद्र मरावी ,सउनि0 जसवंतसिंह ठाकुर,सउनि0 अशोक सेन,सउनि0 राजेन्द्र नागवंशी,प्र.आर. 69 अमर उइके, प्र.आर. 476 बालमुकुंद बघेल, प्र.आर. 394 सुखराम, आर.750 नीरज राजपूत, आर. 615 नितेश म.आर. 659 शानू नागरे उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :