कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का तहत कृषकों के दल ने प्राप्त किया उन्नत उद्यानिकी खेती का प्रशिक्षण
सिवनी, 28 दिसंबर। जिले में खेती को लाभ का सौदा बनाने और जिले के किसानों को लगातार उन्नत खेती से जोडने के लिए कृषकों को उन्नत खेती करने के तरीके बताते हुए उद्यानिकी के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ कमाने के लिए कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है।
सहायक संचालक उद्यान डॉ आशा उपवंशी वासेवार द्वारा जानकारी दी गई कि उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री जयशंकर धुर्वे के नेतृत्व में 3 दिवसीय राज्यं के अन्दार कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्ड के 35 प्रगतिशील उद्यानिकी कृषकों के दल को राज्य के अन्दर अन्य जिलों के विभिन्न शासकीय प्रशिक्षण संस्थान व प्रगतिशील कृषकों के उद्यानिकी प्रक्षेत्र का भ्रमण कराकर प्रशिक्षण दिलाया गया। कृषकों के भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी का भ्रमण कराया गया भ्रमण के दौरान किसानों द्वारा अमरूद एवं आंवला बगीचों का निरिक्षण कराते हुए वैज्ञानिकों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों को खाद्य निर्माण तकनीक व एकीकृत खेती की पद्धति से सब्जी की उन्न्त खेती की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी कड़ी में कृषकों को नेचरवेली फार्म मरझोर में सीताफल के उन्नत बगीचे, ड्रिप पद्धति से सब्जी की खेती का अवलोकन, जिला छिंदवाडा के चौरई विकासखण्ड के ग्राम थावरी जुडे प्रगतिशील किसानों के फार्म हाउस का भ्रमण, जिला छिंदवाडा कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव में अनार, आम और अनानास के बगीचों का भ्रमण कराकर गृह वाटिका पद्धति से सब्जी की खेती का प्रशिक्षण दिलाया गया।
इसी क्रम में कृषकों को जिला छिंदवाडा के विकासखण्ड मोहखेड के टेमनीखुर्द में महिला स्व सहायता समूह सृजन एनजीओ द्वारा संचालित सीताफल पल्पा यूनिट का भ्रमण, ग्राम सावरी के प्रगतिशील कृषक श्री राहुल देशमुख के नवीन तकनीक से उत्पादित टमाटर, शिमला मिर्च, करेला एवं गोभी प्रक्षेत्र का भ्रमण, मुलताई के ग्राम मेनीखापा के प्रगतिशील कृषक श्री गुलाब सूर्यवंशी के प्रक्षेत्र में लगे संतरा बगीचे का भ्रमण, बैतूल जिले के प्रगतिशील कृषक श्री संजय भार्गव के प्रक्षेत्र में काजू एवं कृषक श्री गनपती मालवीय के प्रक्षेत्र में तोतापरी आम के प्रक्षेत्र का भ्रमण, कृषक श्री नवनीत वर्मा के शेडनेट हाउस और सोलर यूनिट का भ्रमण कराकर उद्यानिकी खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :