सिवनीः कुंए में मिला दो वर्षीय तेंदुआ मृत

सिवनी, 03 अप्रैल। पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के वन परिक्षेत्र घाटकोहका (बफर) अंतर्गत बुधवार की देर रात्रि ग्राम परासपानी के निकट खेत के कुएं में दो वर्षीय वन्यप्राणी तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। जिसका शवदाह संस्कार गुरूवार को किया गया।
पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह(भा.व.से.) ने गुरूवार की देर रात्रि में बताया कि 02अप्रैल .2025 की रात्रि को पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के वन परिक्षेत्र घाटकोहका (बफर) अंतर्गत नियमित रात्रि पैदल गश्ती के दौरान गश्ती दल द्वारा ग्राम परासपानी के निकट खेत के कुएं चौक किये जा रहे थे, इसी दौरान रात्रि लगभग 11 बजे, ग्राम परासपानी के निकट खेत के कुएं में 02 वर्षीय एक वन्यप्राणी तेन्दुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया।
गश्ति दल द्वारा यह सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार घटना स्थल पर गश्ती दल द्वारा मृत तेन्दुआ की सुबह तक निगरानी की गई। सुबह लगभग 6.00 बजे वरिष्ठ अधिकारी एवं डाग स्क्वाड घटना स्थल पर पहुचे, घटना स्थल का निरीक्षण में पाया कि कुएं में लगभग 15 फिट पानी भरा है, सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर कुएं के आंतरिक दीवारांे पर नाखूनों के खरोंच के निशान पाये गये तथा कुएं के अंदर लगे मोटर पंप के पाईप पर भी नाखूनों के खरोंच के निशान पाये गये।

आगे बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि तेन्दुआ द्वारा कुएं से बाहर निकलने के प्रयास किया गया, जिससे कुएं की आंतरिक दीवारो पर नाखून के खरोंच के निशान बने। घटना स्थल के आस-पास डॉग स्क्वाड द्वारा सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नही पाई गई। घटना स्थल की फोटोग्राफी एवं विडीयोग्राफी की गई, तत्पश्चात मृत तेन्दुएं को कुएं से बाहर निकाला गया। मृत पाये गये तेन्दुआ का पोस्टमार्टम डा. अखिलेश मिश्रा वरिष्ठ वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किया गया। वन्यप्राणी तेन्दुआ (नर) के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह/भस्मीकरण की कार्यवाही श्री देवाप्रसाद जे. मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी, नरेशचन्द्र पाटीदार, सहायक वनसंरक्षक, सिवनी क्षेत्र, शशांक मेश्राम, तहसीलदार कुरई, भूपेश चौरसिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी घाटकोहका बफर, राजेश भंडारकर, एन.टी.सी.ए. प्रतिनिधि एवं श्रीमति रिंकुबाई उइके, सरपंच ग्राम पंचायत घाटकोहका व अन्य की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है।

 

follow hindusthan samvad on :