Seoni: दक्षिण सामान्य वनमंडल ने कराये वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम, वन एवं वन प्राणी संरक्षण के लिए उत्साहित हुए स्कूली विद्यार्थी एवं आमजन ,लिया संकल्प
सिवनी, 06 अक्टूबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्रों में वन्यप्राणी संरंक्षण संप्ताह बडे ही उत्साह से मनाया गया इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों सहित आम जनों ने वन एवं वन प्राणी संरक्षण का महत्व जाना और उसें प्रथम प्राथमिकता के रूप में संकल्प लेकर जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने गीतों,भाषणांें एवं रोचक कहानियों के माध्यम वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण की अनुपम प्रस्तुति कर आम जनों को वन्यप्राणी संरक्षण का संदेश दिया है। वहीं वन अधिकारियों द्वारा जन-जन तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के लिए किये गये अथक प्रयासों को सार्थक किया है।
ज्ञात हो कि 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2022 तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है इस दौरान वन विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थीयों एवं आम जनों को वन एवं वन प्राणी ंसंरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास किये जा रहे है। हालांकि यह प्रयास सफल सिद्ध प्रतीत सा होता है लेकिन कुछ लोगों में कुछ भ्रांतियों को दूर करने में भी वन अधिकारियों द्वारा कोई कसर नही छोडी गई है। जीवन का आधार प्राणवायु है और प्राणवायु का आधार स्वच्छ वायु है हमारा जीवन भी प्रकृति के इस रूप को नमन करेगा। क्योंकि वन है जीवन है वनों के बिना जीवन नही है जब तक हमें शुद्ध वायु नही मिलेगी हमारा जीवन कैसें सार्थक होगा । जब हमे स्वच्छ वायु चाहिए तो वन एवं वन्यप्राणियों का संरक्षण करना चाहिए। वन है तो जल है जीवन है इसके बिना जीवन का कोई अस्तित्व नही है।
जिले में वन विभाग द्वारा वन प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर वन एवं वन प्राणी संरक्षण के लिए अथक प्रयास किये जा रहे है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल एवं उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल द्वारा जन-जन तक वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम आयोजित किये गये है। इन कार्यक्रमों में उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल द्वारा स्कूली छात्रों एवं आमजनों को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिए जागरूक किया है। और आमजनों में फैली भ्रांतियों को दूर किया है। जिससे आम जन और स्कूली विद्यार्थी ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त कर उत्साहित एवं वन व वन्यप्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्प लिये है। उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल ने बताया कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में बच्चों के लिए वन्यजीवों से संबंधित निबन्ध लेखन, चित्रकला, संभाषण, फ़िल्म स्क्रीनिंग आदि प्रतियोगिताओं एवं विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान उन्होनें बताया कि स्कूली छात्रों एवं आमजनो को बताया कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए जीव जंतुओं को संरक्षित रखना जरूरी है और बिना पेड़ पौधों के जीव जंतुओं को संरक्षित नही किया जा सकता।
बताया गया कि दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड, सिवनी सामान्य , बरघाट, कान्हीवाडा एवं अन्य परिक्षेत्रों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिसमें विजेता प्रतिभागी प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को शुक्रवार 07 अक्टूबर 22 को जिले के वन वृत कार्यालय स्थित सहभागिता भवन में समापन के अवसर आमंत्रित किया गया है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी को पुरूस्कृत किया जाकर उनका मनोबल बढाया जायेगा।
हिन्दुस्थान संवाद