सिवनीः जन-जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सिवनी, 09 फरवरी। जिले की सिवनी पुलिस ने थाना लखनवाडा अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटीवाडा में आमजनों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए समस्याओं के निवारण व जागरूकता के लिए बीते दिन शिविर का आयोजन किया। जिसमें लोगो की समस्याओ को सुना गया एवं उनका त्वारित निराकरण किया गया।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की देर शाम को जानकारी दी कि सोमवार 07 फरवरी को आयोजित शिविर में पुलिस टीम ने आमजनों को बताया कि कोई भी बैंक या सरकारी संस्था ओ.टी. पी. नंबर नहीं मांगती है और न ही ओटीपी के लिये फोन करती है, किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपना ओ.टी.पी. नंबर, आधार कार्ड नंबर एवं अपने एकाउंट नंबर की जानकारी नहीं देना चाहिए। वर्तमान में अलग अलग व्यक्तियों द्वारा पेन कार्ड बनवाने, फायनेंस, कम ब्याज पर लोन के लिए, लॉटरी के लिए कोरोना वेक्सिनेशन प्रमाण पत्र प्रदान करने, ए.टी.एम. कार्ड बंद हो गया है चालू रखने हेतु, क्रेडिट कार्ड बनवाने, सरकारी नौकरी दिलवाने हेतु आदि तरीको से आपकी गोपनीय जानकारी लेने हेतु फोन कर फ्रॉड किया जाता है।
पुलिस टीम ने महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराध के संबंध में महिलाओं एवं बच्चों को उनकी सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों की जानकारी दी और महिलाओं एवं बालिकाओं को बताया गया कि उनके साथ घटित होने वाले अपराधों जैसे छेडछाड, बलात्कर, दहेज, इलेक्ट्रानिक माध्यम से छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग, लड़को द्वारा छींटाकसी करने, व्हाट्सअप के माध्यम से परेशान, मोबाईल में कॉल करके परेशान करना, विद्यालयो या किसी भी संस्था में जहां ये काम कर रहे हो वहां के पुरुष सहयोगियों द्वारा छिटाकसी करने आदि प्रकार की घटनाओं को किसी से छिपाए नहीं वरन अपनी किसी भी प्रकार की समस्या लेकर थाना में महिलाओं हेतु कार्यरत महिला उर्जा डेस्क में आकर अपनी समस्या महिला अधिकारी को बताए । जिससे उनकी समस्याओं को हल कर उन्हें न्याय दिलाया जा सके। परिवार में पति-पत्नि के बीच होने वाले विवाद के निराकरण हेतु परिवार परामर्श के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस टीम ने आम जनों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देेते हुए सडक दुर्घटनों को रोकने के लिए लोगों को हेलमेट पहनने, सायकिल, ट्रक, ट्रेक्टर में रेडियम का उपयोग करने, सघन क्षेत्रों में वाहनों की गति धीमी कर चलने हेतु बताया। साथ ही लोगों को बताया गया किसी भी सड़क दुर्घटना के समय वहां उपस्थित रहने पर तत्काल 108 एम्बुलेंस या डायल 100 को कॉल कर पीड़ित व्यक्ति की मदद में आगे आए।
पुलिस टीम ने आगे बताया कि कोराना के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखना है, वैक्सिनेशन होने के बाद वे सुरक्षित है, फिर भी हमे अभी लापरवाही नहीं बरतनी है, मास्क लगाना एवं एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखना है, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है।

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार जैन, उपनिरीक्षक मंजू राहंगडाले, सहायक उपनिरीक्षक टी. एस. सैयाम, कार्य, प्रधान आरक्षक 125 मनोज पाल, म. आर. 538 स्वाति पटले उपस्थित रहे।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :