सिवनीः लाड़ली बहनों अटल पेंशन योजना से जोड़ने की जिला प्रशासन की पहल की मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सरहाना
अन्य योजना के हितग्राहियों को किये हितलाभ के वितरण
सिवनी, 18 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभांवित हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए अटल पेंशन योजना से जोडते हुए 21 से 40 वर्ष तक की बहनों की पेंशन की व्यवस्था बनाने के लिए इस नवाचार की सराहना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वामित्व योजना से लाभांवित हुये 01 लाख 6 हजार से अधिक हितग्राहियों को बधाई देते हुये प्रतीकात्मक स्वरूप हितलाभ वितरण किये। इसके अतिरिक्त आयुष मंत्रालय की पहल में क्रियान्वित प्रकृति परीक्षण अभियान में संपूर्ण प्रदेश में सिवनी जिले के प्रथम आने पर बधाई दी और टॉप 04 डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के सहभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। युवा उद्यमियों को नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के हस्तांतरण पत्र, पीएमएफएमई योजना के हितग्राहियों को मक्का आधारित और दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए अनुदान राशि, सीएम उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों को ऋण राशि, वन सुरक्षा समिति के हितग्राहियों को हितलाभ, म. प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के हितग्राहियों को हितलाभ और स्व सहायता समूह की बहनों को ऋण राशि का वितरण किया गया।
190 करोड़ रूपये लागत के इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रभारी मंत्री करण वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल में 104.066 करोड़ रूपये लागत के 42 विकास कार्यों के भूमिपूजन तथा 85.55 करोड़ रूपये लागत के 30 विकास कार्यों के लोकार्पण कर जिले को विकास की सौगातें दी।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन-
लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग सिवनी अंतर्गत चिरचिरा कोठीघाट मार्ग लंबाई 6.28 किमी लागत 8.316 करोड़, कुरई नर्सरी से हरदुली मार्ग लंबाई 2.80 किमी लागत राशि 3.00 करोड, मलारा से जमखारी मार्ग लंबाई 4.10 किमी लागत राशि 4.80 करोड़ रूपये राशि के मार्गों का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह जलसंसाधन विभाग संभाग सिवनी अंतर्गत गुनगुच लघु सिंचाई परियोजना 23.53 करोड रूपये, एनआरएचएम स्वास्थ्य विभाग सिवनी अंतर्गत 0.65 – 0.65 करोड़ रूपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र बरेली, उप स्वास्थ्य केन्द्र दौंदावानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र मठदेवरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र रावठान, उप स्वास्थ्य केन्द्र बेलखेड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र भरदा, उप स्वास्थ्य केन्द्र डुगंरिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र गरघटिया रैयत, उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरे, उप स्वास्थ्य केन्द्र खूंट खमरिया, उपस्वास्थ्य केन्द्र मानेगांवकला, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरबसपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र सालीवाडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र पद्दीकोना, उप स्वास्थ केन्द्र अहरवाडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र झारिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र खामी रैयत, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोंडरामाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र मंढोपानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया मेहरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सहजपुरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कतरवाडा सहित कुल 15.6 करोड़ रूपये के 24 उपस्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन किया गया।
इसी तरह जनजातीय कार्य विभाग सिवनी अंतर्गत 4.04 – 4.04 करोड़ रूपये लागत के शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास सरेखा, शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास टुरिया, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पिपरवानी, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कटिया, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बरघाट, शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास बरघाट, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास सुकतरा, शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास ग्वारी एवं 2.75 – 2.75 करोड़ रूपये लागत के बालिका आश्रम चंदनवाड़ा, बालक आश्रम जटामा, नवीन बालिका आश्रम खखरिया, बालक आश्रम केकड़वानी, बालिका आश्रम देवगांव, अंग्रेजी माध्यम बालिका आश्रम सिवनी कुल राशि 48.82 करोड़ रूपये के 14 छात्रावासों का भूमिपूजन हुआ।
इन कार्यों हुआ लोकार्पण-
लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग सिवनी अंतर्गत 2.12 करोड़ रूपये लागत के उगली-गोरखपुर मार्ग लंबाई 2.34 किमी, 1.81 करोड रूपये लागत के भादूटोला से पीपरदौन मार्ग लंबाई 1.725 किमी एवं 4.07 करोड रूपये की बादलपार डुंगरिया खांखरा मार्ग लंबाई 4.50 किमी तथा 5.57 करोड रूपये लागत की पिंडरई -खंडासा मार्ग लंबाई 7.30 किमी. इस प्रकार कुल 13.57 करोड़ रूपये लागत के मार्गों का लोकार्पण संपन्न हुआ।
इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा संभाग सिवनी अंतर्गत 1.23 करोड़ रूपये लागत की केसलाकला, 1.63 करोड़ रूपये की अरी की एकल नल योजना सहित 21.89 करोड रूपये लागत की 52 ग्रामों में एकल नलजल योजनाओं का लोकार्पण हुआ।
जल संसाधन विभाग संभाग सिवनी अंतर्गत 4.135 करोड़ रूपये लागत के बंजरटोला बैराज एवं 2.985 करोड़ रूपये लागत की गुंगवारा बैराज परियोजना तथा 12.56 करोड रूपये लागत के थांवरझोडी जलाशय परियोजना का लोकार्पण संपन्न होगा। इसी तरह लोक निर्माण विभाग भवन ईकाई सिवनी अंतर्गत 4.46 करोड़ रूपये लागत के वि.खं. घंसौर के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास शिकारा, विकास खण्ड लखनादौन अंतर्गत 1.32 करोड़ रूपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र नागन देवरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन कार्य, विकासखण्ड कुरई अंतर्गत 4.41 करोड रूपये लागत के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास धोबीसर्रा, 3.85 करोड रूपये लागत के उत्कृष्ट बालक छात्रावास सिवनी एवं 3.86 करोड रूपये लागत के उत्कृष्ट विद्यालय बालिका छात्रावास तथा 1.16 करोड़ रूपये लागत के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय घंसौर एवं 1.31 करोड़ रूपये लागत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय केवलारी के कार्यों का लोकार्पण संपन्न हुआ।
इसी तरह एन आर एच एम स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 42 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र इंदावाडी, 49 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र झित्तर्रा, 49 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र गुबरिया, 49 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र खुर्सीपारमाल, 71 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र पिंडरई बुट्टे, 49 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र बादलपार, 71 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र बघोडी, 71 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र बेगरवानी, 49 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र गंगपुर, 49 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र बंजारी, 49 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र गोसाई खमरिया, 49 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र बोरीकला तथा 71 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र दरबई का लोकार्पण संपन्न हुआ।
follow hindusthan samvad on :