सिवनीः मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सिवनी के अध्यक्ष बने अनिल कुमार कश्यप

सिवनी, 16 मार्च। मछुआ सहकारी समिति में संचालक मंडल की प्रथम बैठक में निर्विरोध निर्वाचित सदस्य में अनिल कुमार कश्यप को मछुआ सहकारी समिति मर्यादित सिवनी का अध्यक्ष चुना गया है।
मछुआ सहकारी समिति मर्यादित से मिली जानकारी के अनुसार मतदान प्रक्रिया में कुल 13 उम्मीदवार शामिल हुये जिनमें अनिल कुमार पिता भगवान दास को प्राप्त विधिमान्य मत 193 प्राप्त हुये इसी प्रकार अमित पिता अस्सू को 103 मत, प्रकाश पिता किशनलाल 42 मत, बलराम पिता कैलाश को 90 मत, भागचंद पिता सुकूलू को 125 मत, मनोज पिता शंकरलाल को 106 मत, राकेश पिता फूलचंद को 121 मत, राजकुमार पिता फागूलाल को 53 मत, रविन्द्र पिता विमल को 102मत, शिवदयाल पिता परषोत्तम को 59 मत, शैलेष पिता बाबूलाल को 51 मत , सखाराम पिता हरिप्रसाद को 81मत एवं संतोष पिता मोहन को 127मत प्राप्त हुये।
आगे बताया कि मछुआ सहकारी समिति सिवनी में संचालक मंडल की प्रथम बैठक में निर्विरोध निर्वाचित सदस्य जिनमें अनिल कुमार कश्यप को अध्यक्ष , संतोष गौर उपाध्यक्ष , श्रीमति राजेश्वरी कश्यप उपाध्यक्ष , भागचंद पिता सुकलू सदस्य जिला सहकारी बैक सिवनी, मनोज पिता शंकरलाल कश्यप मत्स्य महासंघ भोपाल एवं राकेश पिता फूलचंद कश्यप को जिला सहकारी सघ सिवनी को मनोनीत किया गया है।
मछुआ सहकारी समिति मर्यादित एवं शुभचिंतको ने बधाई प्रेषित की है।