आरसेटी ने दी बैकिंग प्रणाली का गांव की महिलाओं को प्रशिक्षण
सिवनी, 01 मार्च। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार का मानना है कि लोग गांव-गांव में आधुनिक बैंकिंग प्रणाली को समझे, और इसका अनुकरण करें। और आत्मनिर्भर बनेें, इसके लिये जरूरी है कि गांव में लगातार बैकिंग प्रणाली में हो रहे सुधार को लेकर लोगों को प्रशिक्षित किया जाये। इसी बात को लेकर सामाजिक उत्थान विभाग जिला पंचायत के आजीविका मिशन एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से आरसेटी भवन में 6 दिवसीय एक ग्राम पंचायत की एक महिला को प्रशिक्षित किया जाये। जो अपने क्षेत्र में महिलाओं को बैकिंग संबंधी जानकारी देकर उन्हें आधुनिक बैकिंग प्रणाली से जोड़ सकें। उक्ताशय की बात आरसेटी के डायरेक्टर पीएस सुखदेवे ने इस प्रशिक्षण के समापन अवसर पर व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि एनआरएलएम के संजय रस्तोगी ने कहा कि यह प्रशिक्षण बैंक मित्र वनजीपी, वनबीसी/बीसी सखी को दिया गया है। गांव में शिक्षा के अभाव के कारण बैंक की विभिन्न योजनाओं से अक्सर ग्रामवासी वंचित रह जाते है। ऐसे लोगों को प्रशिक्षण लेने के बार गांव में उन महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें बैंको से होने वाले लाभ से अवगत कराया जायेगा। 24 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित इस प्रशिक्षण में अनेक महिलाओं ने भाग लिया। तथा उन्होंने कहा कि अब वह अपने गांव में महिलाओं को प्रशिक्षण देने में सक्षम है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :