म.प्र.: तीन माह का तेंदुआ शावक इलाज के लिए पहुंचा वन विहार विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल

 

सिवनी, 23 जनवरी। पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत बरघाट परियोजना मंडल सिवनी के परिक्षेत्र पांडिया छपारा में गुरूवार को बीट उगदि वाडा कक्ष क्रमांक 750 में दो-तीन माह का तेंदुआ शावक मिला है जिसे उपचार हेतु वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भेजा गया है।
पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने गुरूवार की शाम को हिस को बताया कि गुरूवार 23 जनवरी को डॉग स्‍क्‍वॉड, पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी द्वारा बरघाट परियोजना मंडल सिवनी के परिक्षेत्र पांडिया छपारा के बीट उगदि वाड़ा कक्ष क्रमांक 750 में मृत तेंदुआ के आसपास की गंध देकर डॉग सुंदर की मदद से ट्रैकिंग कार्य करते हुए घटनास्थल की थोड़ी दूर से चट्टानों की दरार के भीतर तेंदुआ शावक की आवाज आई एवं प्रयास करने पर तेंदुआ शावक दिखा। तेंदुआ शावक के रेस्क्यु करने के लिए पेंच टाइगर रिजर्व का रेस्क्यु दल मौके पर पहुंचा एवं शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
उपसंचालक ने बताया कि तेदुआ शावक की आयु लगभग दो तीन माह है शावक को इलाज एवं देखरेख के लिए मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक, मध्य प्रदेश के निर्देश पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भेज दिया गया है।

follow hindusthan samvad on :