सघन मिशन इन्‍द्रधनुष 5.0 अभियान का हुआ शुभारंभ   

सिवनी 07 अगस्त / भारत शासन स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सदृढ़ीकरण एवं मीजल्‍स एवं रूबेला वैक्‍सीन की डोज से छूटे हुए 5 वर्ष तक बच्‍चो को टीकाकृत किये जाने हेतु सघन मिशन इन्‍द्रधनुष 5.0 अभियान के तीन चरण (7 से 12 अगस्‍त, 11 से 16 सितम्‍बर एवं 9 से 14 अक्‍टूबर 2023) आयोजित किए जाने है। जिसका प्रथम चरण दिनांक 07 अगस्‍त 2023 से प्रारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान द्वारा अकबर वार्ड बबरिया स्कूल मे संचालित आंगनबाड़ी मे किया गया जहां आंगनवाड़ी के उपस्थित 0 से 5 वर्ष के बच्‍चो को टीकाकृत किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद श्रीमति मालती पाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

            जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान के सफल क्रियांवयन हेतु कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल ने  कार्यक्रम स्‍थल बबरिया स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया तथा अभियान की तैयारियों का अवलोकन कर संबंधित अधकारी- कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अभियान अंतर्गत टीकाकरण से वंचित 0-5 वर्ष की आयु तक के बच्‍चो तथा गर्भवती महिलाओं को हेडकाउंट सर्वे उपरांत ड्यूलिस्‍ट अनुसार चिन्‍हांकित कर पूर्ण टीकाकृत करने, उच्‍च जोखिम वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सूचीकरण करने, शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों की सटीक सूक्ष्‍म कार्ययोजना बनाने, मोबाईल टीम का गठन, सुपरविजन मॉनिटरिंग, सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

      जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक (शहरी) द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इन्द्र धनुष 5.0 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के आपसी समन्वय से सिटी टास्क फोर्स का गठन कर शहर के प्रत्येक वार्ड, स्लम बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में 0 से 5 साल के बच्‍चों व गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर टीकाकृत किया जाएगा। अभियान के दौरान मुख्‍य रूप से पहुंचविहीन क्षेत्र, हाईरिस्‍क क्षेत्र, रिक्‍त उप स्‍वास्‍‍थ्‍य केन्‍द्र, शहरी वार्ड, लगातार तीन माह से किसी कारणवश टीकाकरण नहीं किया जाने वाला क्षेत्र, कर्म पूर्ण टीकाकरण वाले क्षेत्र इत्‍यादि क्षेत्रों को विशेषरूप से कार्ययोजना में शामिल किया गया है।

            अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. राजकुमार धुर्वे, जिला शहरी नोडल अधिकारी डॉ. वंदना कमलेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश डहेरिया, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक संजय मानेश्‍वर, डीसीएम संदीप श्रीवास, आरआईडीएम धीरज पाल, व्‍हीसीसीएम दुर्गेश झाड़े, कंसल्‍टेंट संदीप सोनकेशरिया, एलडीएमआईएस धनीराम ब्रोकर, आदेश मालवीय तथा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। 

follow hindusthan samvad on :