कैरियर के लिए काउंसलिंग ही समस्या का समाधान : के.के. चतुर्वेदी
युवा उत्सव में हुई प्रतियोगिता
सिवनी, 24 दिसंबर। छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि 10-12 वीं कक्षा पास करने के बाद उनके सामने रोजगार के लिए लक्ष्य नहीं होने पर उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कैरियर बनाने के लिए हमें किस क्षेत्र में जाये और किस कोर्स को करने से उनकी समस्या का समाधान होगा, इसलिए कैरियर काउंसिलिंग की जाती है उक्त उद्गार डीपीसी महाविद्यालय सिवनी में युवा उत्सव का आयोजित प्रतियोगिता के पूर्व डॉ. कृष्णकांत चतुर्वेदी ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर श्रीमति अमिता चतुर्वेदी ने कहा कि आर्ट कामर्स, साइंस सभी विषय का अध्ययन से रोजगार मिल सकता है सभी को मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए, इस अवसर पर रांगोली, वादविवाद, निबंध तथा तात्कालीक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वादविवाद में प्रथम स्वाति तिवारी, द्वितीय वेदंात, अजरा, तृतीय अंबेला, सामूहिक रांगोली में प्रथम साक्षी सोनवारे एवं समूह, द्वितीय स्वाति समूह, तृतीय आदिला पूजा समूह, एकल रांगोली में प्रथम साक्षी पांडे, द्वितीय पुनीता पाठक, वैष्णवी बघेल, तृतीय वैष्ण्वी भारद्वाज, स्वाति तिवारी, मेधा, चित्रकला में प्रथम अंजली यादव, द्वितीय क्षमा अवधिया, अंशुल दुबे, तृतीय आदर्श शर्मा, आदिति खरे एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अथर्व चतुर्वेदी, आराध्य चतुर्वेदी, द्वितीय मर्गन ठाकरे, कृष्णा गहलोद, रिषभ तिवारी का रहा। जिसमें नगर की 20 शालाओं के बच्चे शामिल हुए जिन्हें प्रो अनिल दीक्षित द्वारा पुरूस्कृत किया गया। आयोजन में प्रो. अनिता सिंह, संगीता जैन, रश्मि पाठक, स्मृति तिवारी, अंकिता निर्मलकर, मोनिका उदासी, मालवीका तलबरे, श्वेता गौर, टेम्मरे सर, डोगरे, पंचेश्वर सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :