मुख्यमंत्री का नगर आगमन आज,स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण
सिवनी, 26 दिसंबर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान सिवनी में प्रस्तावित स्वामित्व योजना के हितलाभ वितरण के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने कार्यक्रम स्थल पॉलिटेक्निक मैदान तथा हेलिपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश सभी अधिकारियों को दिये।
जिले के 948 गांवो के 124740 नागरिक होंगे लाभांवित
स्वामित्व योजनांतर्गत अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम से संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ जिले के 496 ग्राम पंचायतों के 948 गांवो के 124740 नागरिक लाभान्वित होंगे। इसमें सबसे अधिक लाभान्वित सिवनी तहसील के है। सिवनी के 212 गांवो के 31005, लखनादौन के 221 गांवो के 22795, बरघाट के 83 गाँव के 17550,केवलारी के 95 गांवो के 14370 , कुरई के 91 गांवो के 12660, घँसौर के 127 गांव के 10951 , छपारा के 41 गांवो के 11106 तथा धनोरा के 39 गांवो के 4303 लाभान्वितों को भू स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण किया जायेगा।
139 करोड़ रूपये लागत से अधिक के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम स्थल पर 95.616 करोड़ रूपये लागत के 29 विकास कार्यों के भूमिपूजन तथा 43.92 करोड़ रूपये लागत के 15 विकास कार्यों के लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य में आयोजित केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण-भूमिपूजन-
लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग सिवनी अंतर्गत चिरचिरा कोठीघाट मार्ग लंबाई 6.28 किमी लागत 8.316 करोड़, कुरई नर्सरी से हरदुली मार्ग लंबाई 2.80 किमी लागत राशि 3.00 करोड, मलारा से जमखारी मार्ग लंबाई 4.10 किमी लागत राशि 4.80 करोड़ रूपये राशि के मार्गों का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह जलसंसाधन विभाग संभाग सिवनी अंतर्गत गुनगुच लघु सिंचाई परियोजना 23.53 करोड रूपये, एनआरएचएम स्वास्थ्य विभाग सिवनी अंतर्गत 0.65 – 0.65 करोड़ रूपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र बरेली, उप स्वास्थ्य केन्द्र दौंदावानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र मठदेवरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र रावठान, उप स्वास्थ्य केन्द्र बेलखेड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र भरदा, उप स्वास्थ्य केन्द्र डुगंरिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र गरघटिया रैयत, उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरे, उप स्वास्थ्य केन्द्र खूंट खमरिया कुल 7.15 करोड़ रूपये के 11 निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा।
इसी तरह जनजातीय कार्य विभाग सिवनी अंतर्गत 4.04 – 4.04 करोड़ रूपये लागत के शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास सरेखा, शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास टुरिया, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पिपरवानी, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कटिया, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बरघाट, शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास बरघाट, शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास सुकतरा, शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास ग्वारी एवं 2.75 – 2.75 करोड़ रूपये लागत के बालिका आश्रम चंदनवाड़ा, बालक आश्रम जटामा, नवीन बालिका आश्रम खखरिया, बालक आश्रम केकड़वानी, बालिका आश्रम देवगांव, अंग्रेजी माध्यम बालिका आश्रम सिवनी कुल राशि 48.82 करोड़ रूपये के 14 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग सिवनी अंतर्गत 2.12 करोड़ रूपये लागत के उगली-गोरखपुर मार्ग लंबाई 2.34 किमी, 1.81 करोड रूपये लागत के भादूटोला से पीपरदौन मार्ग लंबाई 1.725 किमी एवं 4.07 करोड रूपये की बादलपार डुंगरिया खांखरा मार्ग लंबाई 4.50 किमी इस प्रकार कुल 13.57 करोड़ रूपये लागत के मार्गों का लोकार्पण करेंगे।
इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा संभाग सिवनी अंतर्गत 1.23 करोड़ रूपये लागत की केसलाकला में एकल नल योजना एवं 1.63 करोड़ रूपये की अरी में एकल नल योजना का लोकार्पण करेंगे।
जल संसाधन विभाग संभाग सिवनी अंतर्गत 4.135 करोड़ रूपये लागत के बंजरटोला बैराज एवं 2.985 करोड़ रूपये लागत की गुंगवारा बैराज परियोजना का लोकार्पण संपन्न होगा। इसी तरह लोक निर्माण विभाग भवन ईकाई सिवनी अंतर्गत 4.46 करोड़ रूपये लागत के वि.खं. घंसौर के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास शिकारा, विकास खण्ड लखनादौन अंतर्गत 1.32 करोड़ रूपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र नागन देवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उन्नयन / निर्माण, विकासखण्ड कुरई अंतर्गत 4.41 करोड रूपये लागत के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास धोबीसर्रा, उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में बालक छात्रावास लागत राशि 3.85, उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में बालिका छात्रावास लागत राशि 3.86, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन घंसौर 1.16 करोड़ रूपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन केवलारी 1.31 करोड़ रूपये लागत के कार्यों का लोकार्पण संपन्न होगा।
यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि 27 दिसंबर 24 को प्रदेश के मुख्यमत्री मोहन यादव मध्यप्रदेश सरकार के सिवनी आगमन पर यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। मुख्यमंत्री के नगर आगमन के दौरान सम्पूर्ण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगे। कार्यक्रम में सम्मिलित बसों के रूट व पार्किंग हेतु बरघाट, केवलारी रोड की ओर से आने वाली बसें वायपास से होते हुये कोहका तिराहा से जिला पंचायत बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
कुरई, सुकतरा रोड तरफ से आने वाली बसें- खैरीटेक वायपास होते हुये कोहका तिराहा से जिला पंचायत बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
लखनादौन, छपारा, बंडोल रोड की ओर से आने वाली बसें महर्षि विद्या मंदिर स्कूल तिराहे से वायपास बीझावाडा रोड होते हुये डालडा ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे। होते हुये मेडिकल कॉलेज चौराहा से फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज। लखनवाडा, कारीरात रोड की ओर से आने वाली बसें एनएच वायपास से नगझर व महर्षि विद्या मंदिर स्कूल तिराहे से वायपास होते हुये मेडिकल कॉलेज चौराहा से बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
कार्यक्रम में सम्मिलित चार पहिया व दो पहिया वाहन के रूट व पार्किंग हेतु चार पहिया व दो पहिया वाहन रायल लॉन के पास से होते हुये न्यू लाईफ के बाजू में पार्किंग स्थल जायेगे।
सिवनी पुलिस ने आम नागरिकों सूचित किया है कि रायल लान से बीझावाडा रोड व डालडा फेक्ट्री रोड एवं सर्किट हाउस से बाहूवली चौंक व बवरिया रोड पर यातायात का अत्याधित दबाव होगा अतः अपने सामान्य कार्य के लिये आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।