मुहिम: जिले के लोगों को जिले में वैक्सीनेशन की उपलब्धता तुरंत ही पता चल जायेगी और वे अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकेंगे- अनमोल

सिवनी 31 मई । जहां एक ओर वैक्सीनेशन की उपलब्धता को लोगों के बीच अनिश्चितता का वातावरण बना हुआ है वहीं, जिले के एक होनहार छात्र अनमोल खेमुका ने हेल्पलाईन वैक्सीनेशन के नाम से एक मुहिम शुरू करते हुए वेबसाइट लिंक https://campsite.bio/anmolkhemuka तैयार की है जिसके माध्यम से जिले के लोगों को जिले में वैक्सीनेशन की उपलब्धता तुरंत ही पता चल जायेगी और वे अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकेंगे। अनमोल द्वारा तैयार की गई इस वेबसाइट पर विभिन्न शहरों के टेलीग्राम चैनल की लिंक भी  उपलब्ध हैं।

कोरोना काल के संकट में जब लोग एक दूसरे की मदद मे जुटे हुए हैं  तब ऐसा ही एक उदाहरण सिवनी जिले के बारापत्थर क्षेत्र के निवासी  सुरेश खेमुका के पुत्र अनमोल  जो कि आईआईटी रुड़की के छात्र हैं ने पेश किया है।अनमोल की इस अनुपम डिजिटल वयवस्था के सार्थक परिणाम तो सामने आये ही हैं साथ ही जिसके चलते प्रदेश के बुरहानपुर, जबलपुर, भोपाल, सागर के साथ ही नागपुर, मुंबई हरिद्वार जैसे प्रमुख शहरों मे लोगों को अनमोल की इस ईजाद का लाभ भी मिला है। अब अनमोल ने अपनी इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अपनी जन्मभूमि सिवनी जिले को भी इस में जोड़ा है

जैसा कि हम जानते हैं कि, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जो अब 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए भी शुरू हो चुका है। किंतु वैक्सीन हेतु वर्तमान वयवस्था के तहत वैक्सीन के लिए लोगों को ऑनलाइन पोर्टल में स्लॉट बुक कराना पड़ता है जो कि काफी तेजी से भर जाते हैं । साथ ही इस पोर्टल के जरिए स्लॉट खोजना काफी मुश्किल हो रहा था क्योंकि स्लॉट आने का टाइम निर्धारित नहीं था। इसमें लोगों का काफी समय लग रहा था। 

ऐसे में लोगों की मदद करने के लिए अनमोल ने टेलीग्राम एप पर बुरहानपुर, जबलपुर, भोपाल, नागपुर, सागर, मुंबई, हरिद्वार ईत्यादि के लिए चैनल तैयार किये। अनमोल ने बताया कि, जैसे ही कोई स्लॉट अवेलेबल होता है उसकी सूचना इन टेलीग्राम चैनल पर आती है। अगर कोई स्लॉट कैंसिल होता है तो उसकी भी सूचना रियल टाइम बेसिस पर इन चैनल पर आती है।

अनमोल ने भारत सरकार द्वारा API SETU पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए सार्वजनिक COWIN API का उपयोग किया और लोगों को रियल-टाइम अपडेट तथा टीकाकरण स्लॉट प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक पायथन स्क्रिप्ट लिखी, जो लगातार जांच करती है कि स्लॉट उपलब्ध हैं या नहीं। स्लॉट उपलब्ध होने के बाद, टेलीग्राम बॉट टेलीग्राम चैनलों पर अलर्ट भेजता है।

वर्तमान में, अनमोल  द्वारा प्रबंधित लगभग दस टेलीग्राम समूह हैं, जिनमें 2500 से अधिक लोग हैं। 500 से अधिक लोग अपने और अपने परिवार के लिए स्लॉट बुक करके लाभान्वित हुए हैं। यह कोड जिन सर्वर पर चल रहे हैं उनका खर्चा अनमोल स्वयं वहन कर रहे हैं । इन टेलीग्राम चैनल को चालू करने का उनका एकमात्र लक्ष्य है कि लोग बिना परेशानी के टीकाकरण करा सकें एवं भारत जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो।

केसे मिली प्रेरणा …. इस पर अनमोल ने कहा “पहले मैंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए ये चैनल बनाए ताकि यह जाँचा जा सके कि ये सही परिणाम दे रहे हैं या नहीं। और सौभाग्य से, जब मैंने इस रीयल-टाइम अधिसूचना की मदद से अपने और अपने परिवार के लिए स्लॉट बुक किए, तो मैं वास्तव में अभिभूत था। इस घटना ने मुझे अपने विचार का विस्तार करने के लिए प्रेरित किया और मैंने उन चैनल को सार्वजनिक किया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि बहुत से लोग इसमें शामिल होंगे लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कुछ ही दिनों में 2500 से अधिक लोग इन समूहों में शामिल हो गए और मुझे बडी संख्या में लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने लगी। यह प्रतिक्रिया मुझे प्रेरित करने और इन समूहों को जारी रखने के लिए पर्याप्त थी।” और इसी प्रेरणा के चलते हुए सिवनी जिले को भी इसमे शामिल कर लिया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :