अनुभूति कार्यक्रम: दिव्यांग विद्यार्थियों ने की जंगल सफारी , जाना वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण का महत्व
सिवनी, 22 दिसंबर। जिले के पेंच नेशनल पार्क में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण से जागरूक करने के लिए अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रोचक खेल खेलकर वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण से जागरूक हो रहे है।
पेच प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार बीते दिन पेंच टाइगर रिजर्व के कुंभपानी क्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम में बांसखेड़ा, साजपानी और हलाल खुर्द के राजकीय उच्च विद्यालयों के 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जहां विद्यार्थिया सबसे पहले बच्चे नेचर ट्रेल गए जहां उन्होंने जंगल और जंगली जानवरों के बारे में महत्वपूर्ण तथा दिलचस्प बातें सीखीं। फिर परिस्थिति जन्य प्रश्नों पर आधारित एक खेल; टाइगर क्या सोचेगा खेला और प्रत्येक प्रश्न के दिलचस्प उत्तर देने वाले बच्चे ने पुरस्कार जीता। बाद की गतिविधियों में, उन्हें वनरक्षक फिल्म दिखाई गई, मैं कौन हूं , खेल खेला, और फिर बच्चों ने तितली के आकार की मुहर लगाकर एक बड़े तितली के आकार के सफेद कैनवास को अलग-अलग रंगों से रंगा । मस्ती, रोचक जानकारी और सीख से भरे दिन के अंत में बच्चों ने जंगल और जंगली जानवरों की रक्षा करने की शपथ ली।
इसी क्रम में बीते दिन समग्र शिक्षा अभियान (सेकेंडरी एजुकेशन ) के अंतर्गत, जिला शिक्षा विभाग के स्पोर्ट्स एंड एक्सपोज़र विजिट प्रोग्राम के तहत, दिव्यांग विद्यार्थियों को पेंच टाइगर रिज़र्व में एजुकेशन टूर कराया गया। जिसमे बच्चों ने इंटरप्रिटेशन सेंटर का अवलोकन, जंगल सफारी एवं फॉरेस्ट स्टॉफ के साथ वन एवं वन्यप्राणी प्रबंधन पर चर्चा की। इस टूर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा हेतु जागरूक करना था।
हिन्दुस्थान संवाद