ADOPT AN ANGANWADI: दानदाताओं ने किया जिले की सभी 2134 आंगनवाडी केन्द्रों को अडॉप्ट
एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम से जुड़ कर दानदाता आधारभूत ढांचे का कर रहे सुदृढीकरण
बच्चों सर्वांगीण विकास हेतु दानदाता कर रहे खिलौने, बैग, पेंसिल, यूनिफॉर्म, वाटर फिल्टर आदि का सहयोग प्रदाय
सिवनी, 03 जनवरी। जिले में ADOPT AN ANGANWADI कार्यक्रम अंतर्गत अब तक 649 आंगनवाडी केन्द्रों में दानदाताओं द्वारा वाल पेंटिंग /बाल राईटिंग/ माइनर रिपेयर कार्य में सहयोग किया गया है। 1192 केन्द्रों में दानदाताओं द्वारा आंगनवाडी संचालन में सहयोग हेतु खिलौने, बैग, बोतल, पेंसिल बॉक्स, यूनिफॉर्म, कुर्सियाँ, वाटर फिल्टर, पंखे, लाइट, आदि सहयोग रूप दिया गया है। साथ ही दानदाताओं के सहयोग से आंगनवाडी केन्द्रों में पर्याप्त गिलास, थाली, चम्मच एवं बच्चों के स्वास्थ एवं पोषण सहयोग हेतु दानदाताओं द्वारा फल, दूध, अनाज आदि का वितरण किया जा रहा है। उद्देश्य के प्रतिफल स्वरूप जिले की सभी 2134 आंगनवाडी केन्द्रों को दानदाताओं द्वारा अडॉप्ट कर लिया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया है। जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, अधिकारियों एवं अन्य जनों द्वारा एक अथवा एक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को एडाप्ट कर स्वेच्छानुसार इन केंद्रों के आधारभूत ढांचे का सुदृढीकरण कर अथवा सेवाओं का उन्न्यन, आंगनवाड़ी संचालन में सहयोग, खेल सामग्री, पठन-पाठन इत्यादि सामग्री प्रदाय कर सहयोग प्रदाय कर रहे हैं।
उक्त पहल का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों हेतु बाल सुलभ सामग्री की उपलब्ध कराए जाना एवं उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु आंगनवाडी सेवाओं से जनसमुदाय को जोड़ा जाना है।
वर्तमान में सिवनी जिले में अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत 33 आदर्श केन्द्रों को दानदाताओं के माध्यम से विकसित किया गया है एवं प्रति माह 11 केन्द्रों को आदर्श के रूप में विकसित करने का लक्ष्य कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा विभाग को दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद