कृषि उद्यमिता से होंगे आत्मनिर्भर

0


सिवनी, 24 फरवरी। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.एन.के. सिंह के मार्गदर्शन में धारनाकलॉ उच्चतर माध्यमिक शाला के कक्षा नवमी एवं दसवी के छात्र छात्राओं के भ्रमण दल के समक्ष बुधवार को जी.के.राणा द्वारा कृषि की उन्नत तकनीक, कृषि उद्यमिता कौशल उन्नयन, विभिन्न फसलों की उन्नतशील प्रजातियों, फसलों में लगने वाली कीट व्याधियां एवं उनके उपचार, पोषण वाटिका एवं इसके महत्व, मशरूम उत्पादन, फल एवं सब्जियों के परीरक्षण तथा डॉ.के.पी.एस.सैनी द्वारा पशुपालन में उपयुक्त वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता हेतु संकर नेपियर घास, अजोला उत्पादन तथा संतुलित आहार प्रदाय करने के लिये छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से बताया गया।


डाॅ.एन.के.सिंह ने बताया कि जिले में दुग्ध उत्पादन हेतु उन्नत नस्लों के पशुओं का चयन एवं केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक, विषयों पर प्रशिक्षित किया गया है। भ्रमण दल में आये हुये छात्र छात्राओं द्वारा सक्रियता से भाग लेकर विभिन्न सवाल जबाव किया गया जिनका सटीकता एवं सहीं ढंग से केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा जबाव दिया गया। केंद्र, में मुख्य रूप से तकनीकी पार्क, अमरूद उद्यान एवं विभिन्न इकाईयों से सीख लेकर नये स्टार्टअप शुरू करने तथा इसे उद्यमिता विकास से जोडकर आत्मनिर्भर बनने हेतु सुझाब दिये गये।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *