Rajasthan: राहुल गांधी के दौरे से पहले वागड़ में कांग्रेस को झटका, दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्‍ली । लोकसभा चुनाव को लेकर उठा पटक चल रही है। सभी पार्टियां चुनावी मूड में है और रैलियां, बैठकें हो रही हैं। ऐसे में राहुल गांधी भी देश के अलग अलग क्षेत्र में न्याय यात्रा निकल रहे हैं।

यह यात्रा कल 7 मार्च के राजस्थान के वागड़ यानी बांसवाड़ा में पहुंचने वाली है। लेकिन राहुल गांधी की यात्रा से पहले वागड़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालाकि उन्होंने साफ नहीं किया कि अब किस तरफ रुख करेंगे लेकिन 7 मार्च को ही सीएम भजनलाल का प्रस्तावित दौरा है। इसमें अदला बदली होने की पूरी संभावना है।

दो जिला पदाधिकारी ने दिए इस्तीफे

कांग्रेस को वागड़ ने सबसे बड़ा झटका महेंद्र जीत सिंह मालविया के बीजेपी में ज्वाइन होने पर लगा था। इसके बाद से संभावना जताई जा रही थी कि अन्य भी पदाधिकारी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होंगे। हुआ भी यही, मालविया के बाद पीसीसी महासचिव और बांसवाड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष तपन मेघावत ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हर तरफ चर्चाओं का माहौल हो गया। सभी चौक गए। इस्तीफा देने के बाद यह भी कहा कि जिस पार्टी ने राम मंदिर में जाने से मना किया उसमें रहने से क्या फायदा।

पीएम मोदी के लिए यह कहा

तपन मेघावत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अभी किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए मना किया लेकिन पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा शहर से लेकर देश के हर हिस्से में विकास हो रहा है। विश्व में भारत एक शक्ति के रूप में उभर सामने आया है। इसके पीछे कहीं ना कहीं केंद्र की मोदी सरकार ही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। मैं और मेरी टीम का यही सोचना है और साथ ही जाएंगे जहा जाएंगे।

follow hindusthan samvad on :