PM Modi News: PM मोदी की जगह कौन ले सकता है? कांग्रेस नेता ने दिया चौंकाने वाला जवाब

नई दिल्‍ली । केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर दावेदारी कर रहे सांसद शशि थरूर प्रचार में व्यस्त हैं। वह लगातार क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं। इसी बीच उनका सामना एक रोचक सवाल से हुआ। दरअसल, वह बताते हैं कि एक पत्रकार ने हाल ही में उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकल्प’ को लेकर सवाल किया था। थरूर ने यह भी बताया कि पहली बार यह सवाल उनसे नहीं पूछा गया है।

क्या बोले थरूर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस सांसद ने लिखा, ‘एक बार फिर एक पत्रकार ने ऐसे व्यक्ति की पहचान करने के लिए कहा है, जो मोदी का विकल्प हो।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘संसदीय व्यवस्था में यह सवाल प्रासंगिक नहीं है। हम (जैसा राष्ट्रपति चुनने की व्यवस्था में होता है) किसी एक को नहीं चुन रहे हैं, बल्कि पार्टी या पार्टियों के गठबंधन को चुन रहे हैं, जो सिद्धांतों और संकल्पों को दिखाते हैं जो भारत की विविधता को बचाए रखने और समावेशी विकास के लिए बेहद जरूरी हैं।’

कांग्रेस सांसद ने लिखा, ‘मोदी का विकल्प अनुभवी, सक्षम भारतीय नेताओं का है, जो लोगों की परेशानियों का जवाब देंगे और खुद के अहंकार से काम नहीं करेंगे। वो प्रधानमंत्री बनने के लिए किसे चुनते हैं, यह दूसरी बात है। हमारे लोकतंत्र और विविधता को बचाना सबसे पहला काम है।’

कड़ा होगा मुकाबला

खास बात है कि पार्टी ने थरूर की सीट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है। कहा जा रहा है कि भाजपा तिरुवनंतपुरम सीट पर खास फोकस कर रही है। बीते लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा दूसरे स्थान पर थी। जबकि, केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे।

follow hindusthan samvad on :