समीर वानखेड़े पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी जल्द ही पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी कर सकता है। ईडी के एक अधिकारी के अनुसार समीर वानखेड़े पर कॉर्डिलिया क्रूज मामले में रंगदारी की मांगने के संदर्भ में शनिवार को पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि कॉर्डिलिया क्रूज शिप ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े की टीम ने गिरफ्तार किया था। वानखेड़े पर तब आरोप लगाया गया था कि आर्यन पर मामला दर्ज न करने के लिए पैसे मांगे गए थे। इसके बाद कुछ धन की वसूली भी की गई। इस आरोप के बाद एनसीबी की दिल्ली टीम ने भी मामले की छानबीन की। समीर वानखेड़े को विभाग से हटा दिया गया। सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed