Punjab: बेटी के जन्म से बेहद खुश हैं सीएम भगवंत मान, आमजनों से की यह अपील

Punjab CM Bhagwant Mann, Wife Gurpreet Kaur Blessed With Daughter - News18

नई दिल्‍ली । पंजाब के सीएम भगवंत मान पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। सीएम मान परिवार में नए सदस्य के आने पर बेहद खुश हैं। उन्होंने आमजनों से अपील की कि बेटा हो या बेटी सभी को खूब पढ़ाएं और उसे उड़ने का मौका दें।

उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार दें ताकि वह अपनी भाषा संस्कृति को याद रखें। भगवंत मान ने अपनी बेटी का नाम नियामत सिंह कौर रखा है। इसका अर्थ ईश्वर द्वारा दिया हुआ सुख और वैभव होता है ।

बेटी का बाप होने की क्या खुशी होती है

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बेटी का बाप होने की क्या खुशी होती है, यह मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि घर पर सभी सभी रिश्तेदार चाची, ताई, मासी, बुआ आदि आए हुए हैं। बिटिया के आगमन पर घर को भव्य तरीके से सजाया गया है। अस्पताल में अपनी पत्नी के पास न जाने की वजह को स्पष्ट करते हुए मान ने कहा कि वह जब भी अस्पताल में जांच के लिए जाती थीं, मैं सुरक्षा के प्रोटोकाल की वजह से कभी उनके साथ नहीं गया। वहां सुरक्षाकर्मी मेरे जाने से एक घंटा पूर्व ही सभी गतिविधियां बंद करवा देते हैं। इस कारण मुझे लगा कि ऐसा करने से दो घंटे तक मरीजों को परेशानी होगी।

विवाह में भी उन्होंने पिता की भूमिका निभाई

सीएम भगवंत मान ने बताया कि मुझे यह अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैं कभी अपनी पत्नी के साथ अस्पताल नहीं गया। बीते दिन भी रात में गया और आज सुबह जब जच्चा और बच्चा को घर लाना था ,तब गया। भगवंत मान ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बच्ची के जन्म पर मुझे मुबारकबाद दी भेजी है। मैंने उनसे कहा कि बच्ची के जन्म पर आपसे क्या कहूं कि आप ताऊ बन गए या दादा। मेरे विवाह में भी उन्होंने पिता की भूमिका निभाई थी।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed