Lok Sabha Election: अखिलेश यादव की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं के साथ आज होगी सपा की बैठक

Uttar Pradesh elections: EC notice to Samajwadi Party for Covid norms'  breach during induction event | Latest News India - Hindustan Times

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की बैठक होगी। इस बैठक में जहां लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी, वही भाजपा के कुछ पूर्व पदाधिकारी आज सपा में शामिल होंगे ।

इस बैठक के बाद लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। मेरठ से कई दावेदार हैं। पूर्व विधायक योगेश वर्मा, किठौर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, शहर विधायक रफीक अंसारी, मुखिया गुर्जर, सांसद हरीश पाल के पुत्र नीरज पाल, सरधना विधायक अतुल प्रधान और सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी इस बैठक में शामिल होंगे।

भाजपा में शामिल रहे एक पूर्व नेता जल्द ही सपा का दामन थामेंगे। यह नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं। पिछले दिनों काफी चर्चा में भी रहे थे।

543 लोकसभा सीटों में सबसे ज्‍यादा 80 यूपी में ही हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने यहां 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस के खाते में 1 और समाजवादी पार्टी के हिस्से 5 सीट आई थी। ऐसे में बीजेपी ने अब तक 51 तो सपा ने 31 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी घोषित कर दिए हैं।

follow hindusthan samvad on :