समय सीमा बैठक संपन्न

सिवनी  25 नवंबर  प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय की अध्यक्षता में सोमवार 25 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप एवं अपर कलेक्‍टर सुश्री सुनीता खण्‍डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित तथा खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

            बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री नवजीवन विजय ने सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों की विभागवार विस्‍तृत समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को चार दिवस के भीतर 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों में से 10 प्रतिशत शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उक्‍त समय-सीमा में जिलेवार रैंकिंग के लिए चिन्‍हांकित 05 प्रतिशत शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी कलेक्‍टर श्री नवजीवन विजय ने मुख्‍यमंत्री कार्यालय सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों के पत्रों में अपेक्षित कार्यवाही की भी विभागवार समीक्षा कर सभी विभाग प्रमुखों को शतप्रतिशत प्रकरणों का निराकरण शुक्रवार तक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विभिन्‍न आयोग, न्‍यायालयीन प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी की अधिसूचित सेवाओं आवेदनों,   समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

         प्रभारी कलेक्‍टर श्री नवजीवन विजय ने राजस्‍व महाभियान 3.0 के क्रियान्‍वयन की भी अनुभागवार समीक्षा की। उन्‍होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को फार्मर रजिस्‍ट्री, स्‍वामित्‍व योजना, पीएम किसान सम्‍मान निधि के ई-केवायसी के लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्‍यान देकर निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं के खाद्यान्न का आवंटन एवं वितरण में कमी पाए जाने को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी तथा जिला प्रबंधक नान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं साथ ही कम प्रगति वाले केवलारी, धनौरा एवं बरघाट के खाद्य निरीक्षक को अवैतनिक करने के लिए निर्देशित किया है।

      प्रभारी कलेक्‍टर श्री नवजीवन विजय ने सामाजिक न्‍याय विभाग अंतर्गत संचालित वि‍भिन्‍न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के ई-केवायसी के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर सभी नगरीय निकायों एवं जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे हितग्राही जिनके फिंगर प्रिंट न आने के कारण ई-केवायसी न हो पाने की स्थिति में आईरिस स्‍केन से केवायसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

      प्रभारी कलेक्‍टर श्री नवजीवन विजय ने जिले में उपलब्ध तथा वितरित उर्वरकों की भी अनुभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को किसानों की आवश्‍यकता अनुसार उर्वरकों की  सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को भी अपने क्षेत्र की उर्वरक वितरण केन्‍द्रों का निरीक्षण कर खाद-बीज की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को ग्रामवार भ्रमण कर किसानों को पारंपरिक उर्वरकों के विकल्‍पों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं साथ ही नरवाई न जलाने के लिए भी किसानों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है। प्रभारी कलेक्‍टर श्री नवजीवन विजय ने 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के हितग्राहियों तथा पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की भी विस्तृत शेष बचे हितग्राहियों के भी त्‍वरित रूप से आयुष्‍मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।  

follow hindusthan samvad on :