गडकरी कर्नाटक का दौरा कर 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, शिलान्यस

गडकरी कर्नाटक में 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन,  शिलान्यस - Samridh Bharat

बेंगलुरु । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कर्नाटक में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गुरुवार को राज्य का दौरा करेंगे। गडकरी उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में 6,975 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं को हरी झंडी देंगे। वह 6,168 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

केंद्रीय मंत्री एक विशेष उड़ान से गुरुवार सुबह नई दिल्ली से बेलगावी पहुंचेंगे। वह दोपहर 12.30 बजे बेलगावी जिला स्टेडियम के परिसर में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

गडकरी दोपहर 2.40 बजे शिवमोग्गा शहर पहुंचेंगे और नेहरू स्टेडियम में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। वह अपराह्न 3.15 बजे कई सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास में भाग लेंगे। इसके बाद वह बेंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर पहुंचेंगे और एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे।

follow hindusthan samvad on :