सिवनीः एडीजी उमेश जोगा ने की जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जबलपुर जोन के ए.डी.जी. द्वारा जिला सिवनी मे पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य मे कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा

हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा, डी.जी.पी. महोदय के निर्देशों के अनुरूप पुलिस अधिकारियों एवं बल को क्षेत्र में पैदल भ्रमण करने के दिये निर्देश,

– उच्च न्यायालय मे पूर्ण विवेचना सहित केस डायरी प्रस्तुत करने के निर्देश, बीट सिस्टम की समीक्षा, लंबित अपराधों के निराकरण एवं वारंट तामीली के दिये निर्देश, सी.एम.हेल्पलाईन मे दर्ज शिकायतो का तत्परता से गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देश


सिवनी, 06 अगस्त। जबलपुर जोन के ए.डी.जी. उमेश जोगा ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था के स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


पुलिस ने के मीडिया अधिकारी ने शनिवार की रात्रि को जानकारी दी कि शनिवार को जबलपुर जोन एडीजी उमेश जोगा, शनिवार को सिवनी पहुंचे जहां उन्होनें पुलिस कंट्रोल रूम में श्रीरामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक , अति. पुलिस अधीक्षक, अनु.अधि.पु. एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली। उन्होनें आगामी त्यौहार मोहर्रम, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, आयोजनों, जलसे, जुलूस इत्यादि के संबंध मे समीक्षा कर कानून व्यवस्था स्थिति बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। त्यौहारों पर निकलने वाले जूलूस के मार्ग की पूर्व से जानकारी प्राप्त कर उन पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र मे शांति समिति, नगर रक्षा समिति के सदस्यों, धार्मिक गुरूओ, व्यापारियों एवं क्षेत्र के नागरिको के साथ बैठक कर वहॉ उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं उनके निदान के संबंध मे बैठक करने के निर्देश दिये गये। त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सोशल मीडिया मे वायरल होने वाले मैसेजो पर नजर रखने के निर्देश दिये गये।
आगे बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में 11 से 17 अगस्त तक प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की गई, जिसकी समीक्षा की जाकर सभी को अभियान में शासन एवं पुलिस महानिदेशक, म.प्र. के निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिदेशक, म.प्र. के निर्देशानुसार जनसामान्य मे सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु सभी मैदानी अधिकारियों को क्षेत्र मे अधिक से अधिक बल के साथ व्यस्त एवं संवेदनशील क्षेत्र में पैदल गश्त, भ्रमण करने एवं क्षेत्र की जनता से संवाद कर वहॉ की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उनके तत्काल निराकरण करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार सभी थानों मे कार्यरत बीट प्रणाली के अंतर्गत आरक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी तक जिम्मेदारी दिये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होनें उच्च न्यायालय द्वारा केस डायरी अथवा विवेचक/थाना प्रभारी को बुलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया कि ऐसी स्थिति में संबंधित पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक के संज्ञान मे जानकारी लाकर न्यायालय मे उपस्थित हो, जिससे पुलिस अधीक्षक संबंधित प्रकरण की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल निर्देश जारी कर, तामीली कराया जाना सुनिश्चित कर सके। संबंधित पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करे कि वह उच्च न्यायालय द्वारा वांछित प्रकरण के संबंध मे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर, समस्त दस्तावेजों के साथ न्यायालय मे समय से पूर्व उपस्थित होवें तथा शासकीय अधिवक्ता को प्रकरण से संबंधित तथ्यों के संबंध मे अवगत करावें। इसी प्रकार एम.सी.आर.सी./सी.आर.ए. (जमानत संबंधी) प्रकरणों मे केस डायरी उच्च न्यायालय के द्वारा तलब किये जाने पर संबंधित अनु.अधि.पु./न.पु.अ. एवं थाना प्रभारी की जिम्मेदारी नियत करने हेतु निदेशित किया गया कि वह संबंधित अपराध की विवेचना/केस डायरी का अवलोकन कर, समीक्षा कर एवं न्यायालय विचारण की स्थिति को ज्ञात कर, प्रतिवेदन बनाकर समस्त दस्तावेजो के साथ उच्च न्यायालय समय से पूर्व केस डायरी प्रेषित करें।
बताया गया कि ए.डी.जी. जोगा ने चिन्हित अपराधों की समीक्षा करने पर वर्ष 2022 मे सिवनी मे कुल 11 निर्णय मे से सजा-6, बरी-5 (सजायाबी का प्रतिशत-54.5) होना पाया । चिन्हित अपराधों की तत्परता से विवेचना करने एवं न्यायालय विचारण मे लंबित चिन्हित अपराधों की प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया । संपत्ति संबंधी अपराधों नकबजनी, साधारण चोरी, वाहन चोरी में अपराधिक गैंग को पकडने व संपत्ति की बरामदगी करने, फरार वारंटियों को पकडने, पुलिस थानो लंबित मर्ग की तत्परता से जांच कर उनका वैधानिक निराकरण करने, विभिन्न अधिकारियो के पास लंबित विभागीय जांच को शीघ्र पूर्ण करनें, लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करानें, जिलों की पुलिस लाईन ग्राउंड मे प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को परेड आयोजित करने हेतु, उपस्थित बल से संवाद करने, वी.वी.आई.पी. भ्रमण मे दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्रामों/कस्बो का भ्रमण कर अवैध रूप से शराब बेचने वालों/संग्रहण/परिवहन करने वालों एवं पैकारों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अन्य जिले की शराब जिले मे पकडाने पर बैच नंबर के आधार पर शराब वितरण को चैक कर लायसेंसी दुकान का पता लगाया जाकर उस दुकान का लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही कराने एवं शराब ठेकेदार व मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होनंे समीक्षा के दौरान सी.एम.हेल्पलाईन मे 274 शिकायत विभिन्न स्तर पर निराकरण हेतु लंबित पाई जिन्हें शिकायतो मे आवेदक से मिलकर/ चर्चा कर उनकी शिकायत/समस्या का तत्परता से गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला सिवनी की सीमा महाराष्ट्र के नागपुर जिले से लगती है। जिला सिवनी के रास्तो से होकर नागपुर मे अवैध रूप से गौ-वंश वध हेतु गौ-वंश एवं मवेशी ले जाने की सूचना प्रायः प्राप्त होती है। जिस पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाती है। वर्ष 2022 मे 101 अपराध मे 180 आरोपियों को पकडा गया है जिनसे लगभग 1459 गौ-वंश एवं 120 बोदा/भैंस एवं 63 वाहन जप्त किये गये है। सभी को निर्देशित किया गया कि उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों, कस्बो, ग्रामों मे गौ-वंश के साथ-साथ अन्य पशुओं का क्रय/विक्रय/परिवहन करने वालों की आसूचना/जानकारी प्राप्त कर चैक करे, कानून का उल्लघंन पाये जाने पर उनके विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करें। इसी प्रकार पूर्व मे गौ-वंश संबंधी प्रकरणों मे पकडाये गये आरोपियों की चैकिंग कर पता करें कि कहीं वे पुनः अवैध रूप से गौ-वंश परिवहन/वध का काम तो नहीं कर रहे है।
पुलिस थानों मे अपराधों की विवेचना का स्तर एवं गुणवत्ता सुधारने के संबंध मे थानों के सुपरविजन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं अति. पुलिस अधीक्षक जो कि उनके अधीनस्थ थानों मे बार-बार जाते है को थाना भ्रमण के दौरान वहॉ के विवेचको को समक्ष मे बुलाकर केस डायरी, मर्ग डायरी, गुम इंसान डायरी की समीक्षा कर उनमें विवेचना/जांच संबंधी निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे विवेचक को आगामी कार्यवाही हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हो सकें।
पुलिस थानों के रिकार्ड को अपडेट करने हेतु थाना भ्रमण के दौरान अपराध रजिस्टर (जरायम), मर्ग रजिस्टर, जप्ती माल रजिस्टर, एम.एल.सी. रजिस्टर, गुण्डा फाईल, निगरानी रजिस्टर, वी.सी.एन.बी. को चैक कर उनमे टीप लगाने एवं उनकी तामीली प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक को जिले के सभी थानों के एच.सी.एम. की माह मे एक बार बैठक लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान उन्होनें पाया कि वर्ष 2022 मे जनवरी से जून तक की अवधि में 544 सडक दुर्घटना मे 169 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है एवं 546 व्यक्ति घायल हुए है। यातायात दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात व्यवस्था को सुधारने यातायात दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित कर ओवर लोडिंग, तेज गति, नशे मे वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वाहन चैंकिंग एवं यातायात व्यवस्था हेतु यातायात थाने के साथ-साथ पुलिस थाने के बल को भी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
वारंट तामीली की समीक्षा करने पर वर्ष 2022 मे जनवरी से जुलाई तक कुल 1530 गिरफतारी वारंट एवं 85 स्थायी वारंट तामील करना पाया गया। 93 गिरफतारी वारंट का अदम तामील होना पाया गया। थानों मे लंबित गिरफतारी एवं स्थायी वारंट की तामीली अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे न्यायालय मे लंबित प्रकरणों के विचारण मे तेजी आ सके।
वर्ष 2022 मे जनवरी से जून तक की अवधि में अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा/स्मैक इत्यादि) को बेचने वाले/परिवहन करने वालो पर कार्यवाही कर 13 अपराध मे 22 आरोपियों को पकडा गया है। जिनसे लगभग 337 किलो गांजा (कीमती लगभग 17,60,000 रूपये ) जब्त किया गया है। अवैध रूप से मादक पदार्थ को बेचने वाले/परिवहन करने वालों की पतारसी कर उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :