आंगनबाड़ीवार कैंप आयोजित कर हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों का किया जाएगा चिन्हांकन

सिवनी, 29 अप्रैल। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। उक्त बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

  बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए मातृ मृत्युदर तथा बाल मृत्युदर में कमी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से आगामी 6 मई 22 को आंगनबाड़ीवार कैंप आयोजित कर कम हीमोग्लोबिन तथा एनिमिया ग्रसित गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन के निर्देश दिए है। उन्होंने बाल मृत्यु दर को रोकने के लिए इसी तरह शिविर आयोजित कर कुपोषित / अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर  एनआरसी में भर्ती करवाने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर डॉ फटिंग ने 2 मई से प्रारंभ हो रहे लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर आवश्यक ‍दिशा निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही साथ आंगनबाड़ी को गोद लिए जाने की योजना से अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़कर आंगनबाड़ी केन्द्रों के उन्नयन किए जाने के निर्देश दिए गए।                       

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :