कोरोना मरीजों के घर से हर दिन उठाया जाए जैविक कचरा – श्री सक्सेना

ग्वालियर 30 मार्च। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे  कोरोना संक्रमित मरीजों के घर से बायो मेडिकल वेस्ट (जैविक कचरा) उठाने में ढिलाई न हो। विशेष वाहन कचरा लेने के लिए  रोज कोरोना मरीज के घर पहुँचें।  साथ ही इस कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाए। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गूगल मीट में नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा जिन घरों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलें उनकी बेरिकेटिंग भी जरूर की जाए।
   संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने मंगलवार को गूगल मीट के जरिये ग्वालियर जिले के सभी इंसीडेंट कमांडर एवं कोरोना की रोकथाम से संबंधित टीमों के नोडल अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। ज्ञात हो  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य  से वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक दर्जन टीम गठित कीं हैं। कोरोना के संबंध में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देश एवं कोरोना गाइड लाइन पर कारगर अमल को ध्यान में रखकर ये टीमें बनाईं गईं हैं।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने गूगल मीट में जोर देकर कहा  कि होम आइसोलेशन में रह रहे सभी कोरोना मरीजों को नियमित रूप से चिकित्सकीय सलाह व दवाएँ मिलती रहें। साथ ही उनके घर पर खान-पान सामग्री की आपूर्ति का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने  कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पर कोविड-19 संक्रमित होने का पर्चा भी जरूर प्रदर्शित कराया जाय। साथ ही बेरीकेटिंग भी कर दी जाए।
   शहर के आधा दर्जन एंट्री पॉइंट पर टेंट लगाकर जांच टीम के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश भी उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को दिए। इन एंट्री पॉइंट पर बाहर से आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। अधिक तापमान वाले यात्रियों की कोरोना जाँच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं। साथ ही भोपाल, इंदौर एवं कोरोना से अत्यधिक प्रभावित महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों के  घर पर पर्चा चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।
   इस मौके पर संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने सभी इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिए कि बुधवार 31 जनवरी से हर दिन प्रातः 10: 30 बजे  चिकित्सक सहित पूरी टीम के साथ अपने जॉन कार्यालय पर उपस्थित हों और वहीं से गूगल मीट में भाग लें। उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर से कहा कि मास्क न पहनने वालों से जुर्माना बसूलने के साथ-साथ मास्क वितरण का काम भी किया जाए, जिससे लोग मास्क लगाने के लिए प्रेरित हों। संभाग आयुक्त ने गूगल मीट में विभिन्न इंसिडेंट कमांडर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरोजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर पर संपर्क कर एम्बुलेंस बुलाई जा सकती है। श्री सक्सेना ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि अस्पतालों में ऑक्सीजन आदि की पुख्ता व्यवस्था रहे। साथ ही आईसीयू बेड भी हर समय सभी सुविधाओं से सुसज्जित रहें।
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने गूगल मीट में जानकारी दी कि कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए नगर निगम के अमले को सजग कर दिया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कर्यपालन श्री किशोर कान्याल ने जानकारी दी कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर एहतियात बतौर सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड आरक्षित कराए जा रहे हैं। हर अस्पताल में 20 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा गया है।
कोरोना मरीजों को सुनवाएँ प्रेरणादायी स्पीच   संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गूगल मीट में कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की हौसला अफजाई भी जरूरी है। इसके लिए उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेरणादायक भाषण (मोटीवेशनल स्पीच) सुनवाएँ। कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके अच्छी कम्युनिकेशन स्किल वाले लोग भी यह काम कर सकते हैं। साथ ही शहर के प्रबुद्धजनों का सहयोग भी इस नेक काम में लिया जा सकता है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :