चीन में भारी बारिश की वजह से ढह गया पुल, 11 लोगों की मौत

बीजिंग । अपनी उन्नत तकनीक और मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मशहूर चीन में एक पुल ढह गया और 11 लोगों की मौत हो गई। उत्तर पश्चिमी चीन के शानक्सी प्रांत में एक राजमार्ग पुल के आंशिक रूप से ढह जाने से शनिवार सुबह तक ग्यारह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय प्रचार विभाग के अनुसार शांग्लुओ शहर के झाशुई काउंटी में स्थित यह पुल शुक्रवार को अचानक भारी बारिश और बाढ़ के कारण रात लगभग 8:40 बजे ढह गया।

शनिवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) तक बचाव दल ने नदी में गिरे पांच वाहनों को बरामद कर लिया था। बचाव कार्य जारी है। बता दें कि इन दिनों चीन के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। भारत में भी मॉनसूनी बारिश की वजह से कई जगहों पर पुल गिरे हैं। दो दिन पहले ही उत्तराखंड के ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग के पास एक निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गए। गनीमत यह थी कि उस वक्त कोई भी मजदूर साइट पर नहीं था। ऐसे में किसी की जान इस हादसे में नहीं गई है।

बता दें कि नरकोटा में 66 करोड़ की लागत से 110 मीटर लंबा सिग्नेचर ब्रिज बनाया जा रहा है। 2021 से ही इस प्रोजेक्ट पर काम जारी है। वहीं 2022 में इस पुल का बेस गिर गया था जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी। बिहार की बात करें तो भारी बारिश के बीच कई पुल गिर चुके हैं। जून के महीने में 11 दिन के अंदर ही बिहार में पांच पुल गिर गए। 28 जून को गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा गिर गए। पुल गिरने पर सियासत भी हो रही है।

पुल गिरने से आरजेडी को हमला करने का मौका मिल रहा है। ज्यादातर प्रोजेक्ट नीतीश की सरकार में ही मंजूर हुए हैं। वहीं नीतीश कुमार इन दिनों एनडीए में हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी की रहनुमाई में सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार की डबल इंजन वालीसरकार में पुलों के गिरने से जनता के करोड़ों रुपये स्वाहा हो रहे हैं। खुद को ईमानदार घोषित करने वाले लोग इसे भ्रष्टाचार भी नहीं कह पा रहे हैं।

follow hindusthan samvad on :