नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश, 19 लोग थे इनमें से 5 की मौत

काठमांडू। नेपाल में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. काठमांडू में हुए इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया के मुताबिक विमान हादसे में मारे गए पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं. सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट पर धुएं के गुबार के साथ भीषण आग देखा जा सकता है.

उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है. उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जल्द से जल्द विमान में लगी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, ताकि अन्य यात्रियों का पता चल सके.

follow hindusthan samvad on :