वर्षांत विशेष सिवनीः जिले के विभिन्न विभागों नेे किये उल्लेखनीय कार्य

सिवनी 31 दिसंबर। जिले में वर्ष- 2022 में विभिन्न विभागों द्वारा विभागांतर्गत संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से एवं जनहित विकास कार्यों के क्रियांवयन में उल्लेखनीय कार्य किए गए।
जिनमें जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा वर्ष- 2022 में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले में एएनसी रजिस्ट्रेशन लक्ष्य के विरूध्द विभाग द्वारा बेहतर कार्य करते हुए 20086 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें 16160 हितग्राहियों का सफलतापूर्वक संस्थागत प्रसव किया गया।
इसी तरह शिशु स्वास्थ्य पूर्ण टीकाकरण (एफआईसी) अभियान अंतर्गत कुल 20385 शिशुओं का टीकाकरण सफलतापूर्वक किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 5335 पुरूष नसबंदी एवं 930 एनआरसी की गई। अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत भी जिले में 2982 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जिले में अब तक 729734 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
इसी तरह कोविड 19 टीकाकरण अभियान अंतर्गत 12 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों के टीकाकरण के प्राप्त लक्ष्य 55833 के विरूध्द 55109 बच्चों को प्रथम डोज एवं 52508 बच्चों को द्वितीय डोज का टीका, 15 से 17 वर्ष उम्र के 86427 बच्चों को प्रथम डोज एवं 86515 बच्चों को द्वितीय डोज का टीकाकरण एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1015613 हितग्राहियों को प्रथम डोज एवं 1025933 हितग्राहियों को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया।

3007 व्यक्तिगत शौचालयों का कराया निर्माण
जिला पंचायत सिवनी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत वर्ष- 2022 में जिला सिवनी उपलब्धी से परिपूर्ण रहा। योजना अंतर्गत जिले में 3007 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हुआ, जिसमें हितग्राहियों को 360 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई। इसी तरह 380 लाख रुपये से 181 सामुदायिक स्वच्छता परिसर कार्य पूर्ण हुए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत जिले में 1823 सामुदायिक कंपोस्ट पिट एवं व्यक्तिगत 1523 कंपोस्ट पिट का निर्माण हुआ। तरल अपशिष्ट प्रबंधन मे 1723 लीच पिट, 2023 व्यक्तिगत सोखता गडढे का निर्माण किया गया। इस वर्ष 23 कचरा घर निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। जिले की 4 पंचायतों में इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ी क्रय की गई जिसमें घर-घर कचरा कलेक्शन कार्य प्रारम्भ है। साथ जनपद पंचायत कुरई के ग्राम पंचायत टूरिया में पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत बने रिसोर्ट से गीला-सूखा कचरा ग्राम पंचायत एवं बिरसा मुंडा स्वसहायता समूह की दीदीयों द्वारा सफलतापूर्वक कचरे का निपटारा किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत टूरिया को स्वच्छता कर के रूप मे लाखों रुपये प्राप्त हुए।
मनरेगा योजना अंतर्गत भी जिले में 91,85000 मानव दिवस का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध 6031426 मानव दिवस अर्जित किए गए हैं, जिसमें राशि 19077.80 लाख रूपये भुगतान किया गया है। मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में कुल 93 अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण किया गया है अमृत सरोवर तालाबों में स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्तमान में मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है साथ ही किसानों को सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसी तरह मनरेगा योजना अंतर्गत पुष्कर धरोहर अंतर्गत 1056 तालाबों का जीर्णाेध्दार किया गया है। मनरेगा योजना अंतर्गत जिले का मजदूरी भुगतान 97.71 प्रतिशत है।
उद्यानिकी विभाग द्वारा राज्य पोषित योजना फल पौध रोपण (आम, अमरूद एवं नींबू) योजना अंतर्गत जिले के 20 हितग्राहियों को 10 हेक्टेयर में आम, अमरूद एवं नींबू के बगीचे लगवाकर लाभांवित किया गया है, योजना अंतर्गत हितग्राहियों को प्रति हेक्टेयर 18000/- रूपये अनुदान का लाभ भी दिया गया। इसी तरह राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 44 हितग्राहियों को 25.000 हेक्टेयर में काजू के बगीचे लगवाकर लाभांवित किया गया है, योजना अंतर्गत हितग्राहियों को प्रति हेक्टेयर 12000/- रूपये अनुदान का लाभ दिया गया।
विशिष्ट कार्य- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण इकाईयाँ जैसे मसाला, धान और चावल उत्पाद, गुड़, तेल मिल, आटा चक्की से संबंधित विभिन्न इकाईयों की स्थापना एवं उन्नयन के लिए जिले में 10 इकाईयों हेतु कुल 269.70 लाख रूपये के बैंक ऋण स्वीकृत करवाकर उद्यमियों को योजना अंतर्गत 64.1417 लाख रुपये अनुदान का लाभ दिया गया।
इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत सिवनी जिले में प्राप्त लक्ष्य 5533 के विरूद्ध 5350 बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदाय किया जाकर 96.69 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। जिले में अब तक कक्षा छटवी की 23897 बालिकाओं, कक्षा नवमी की 7387 बालिकाओं, कक्षा ग्यारहवी की 700 बालिकाओं, कक्षा बारहवी की 31 बालिकाओं इस प्रकार कुल 32015 बालिकाओं को कुल 8.17 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति प्रदाय की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कक्षा छटवी में प्रवेशित लगभग 6413 बालिकाओं, कक्षा नवमी की 5329 बालिकाओं, कक्षा ग्यारहवी की 2957 बालिकाओं, कक्षा बारहवी की 669 बालिकाओं इस प्रकार कुल 15368 बालिकाओं को शिक्षा पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदाय किया जाना है, इस हेतु लाड़ली लक्ष्मी पोर्टल में समग्र सत्यापन का कार्य निरन्तर जारी है। बालिकाओं के उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पाठ्यक्रम में प्रवेश के पर राशि रूपये 12500/- तथा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में राशि रूपये 12500/- इस प्रकार कुल राशि रूपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदाय किये जाने हेतु लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारम्भ किया गया है। सिवनी जिले में उच्च शिक्षा हेतु पाठ्यक्रम में प्रवेश करने वाली 25 बालिकाओं को राशि रूपये 12500/- (प्रति बालिका) राशि प्रदाय की गई है।
इसी क्रम में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सिवनी द्वारा विगत 01 जनवरी 2022 से आज दिनांक तक संस्था द्वारा विशिष्ठ कार्य करते हुए जिले के छात्र-छात्राओं को लाभांवित किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जिले में तकनीकी शिक्षा पाठ्क्रमों के संबंध में विभिन्न शासकीय स्कूलों के सहयोग से लगभग 1000 स्कूली छात्र / छात्राओं में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत विभिन्न विकासखंडो से 1000 छात्र / छात्राओं को संस्था की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराते हुए संस्था में उपलब्ध तकनीकी पाठ्यक्रमों, शासकीय सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी प्रदाय कर कैरियर मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें प्रवेश हेतु ऑनलाईन कौसिंलिंग की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसी तरह संस्था द्वारा सैडमैप सिवनी के साथ चर्चा कर एमओयू संम्पादित किया गया। जिसके अन्तर्गत पारस्परिक सहयोग से जिले की विभिन्न संस्थाओं के छात्र / छात्राओं को कौशल उन्नयन एवं स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। साथ ही संस्था के छात्र / छात्राओं का विभिन्न प्रायवेट संस्थानों में प्लेसमेन्ट किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!