एकत्व परिषद की महिलायें समाज को दे रही दिशा
बिदाई एवं शपथ ग्रहण में दिखा अनुशासन, अनुशासन और साहस से मिलती है सफलता
सिवनी, 01 जुलाई। किसी भी संस्था में दायित्व लेना सामान्य बात है मगर उस दायित्व का निवर्हन करना कठिन है, यह संस्था ऐसी महिलाओं का संगठन है जो एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी होकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहती है जो समाज में संस्कारों का बीजाजारोपण कर सके और समाज में अनुशासन से समाज को नई दिशा दे सकें मैने जब अध्यक्ष पद का दायित्व सम्हाला तो मुझे खुशी हुई लेकिन कार्य सदस्यों का लगातार सहयोग पर कांटे के ताज पहनने जैसा है लेकिन सभी सदस्यों का लगातार सहयोग के चलते मैने अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया, उक्त उद्गार एकत्व महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमति अंजली जैन ने व्यक्त किये।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति प्रीति कौशल ने कहा आप लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ यह दायित्व मुझे सौपा है मै प्रयास करूंगी की मैन उस विश्वास पर खरा उतर सकूं तथा संस्था के सदस्यों के मार्ग से हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकें, कार्यक्रम का संचालन करते हुये संस्था की परम संरक्षिका नीलम बाझल ने कहा कि हमारी संस्था सफलता के सौपानों को छू रही है और इस संस्था का नाम पूरे प्रदेश में कार्यो के लिए गौरव के साथ लिया जाता है।
नई कार्यकारिणी में संरक्षक सुनीता जैन, आशा जैन सुमन जैन अध्यक्ष प्रीति जैन सचिव स्वाति जैन कोषाध्यक्ष मोनिका जैन भूतपूर्व सदस्य नीलम सुघीर जैन सदस्य श्रीमति सुधा बाझल अनिला दिवाकर, अलका बागड संगीता जैन पारूल जैन, नीलम जैन, दीप्ति पारस जैन, दीपिका रश्मि चौधरी, अजंली चौधरी सीमा जैन, अभिलाषा जैन, रितु कौशल सुरभि कौशल, पूजा जैन, अभिलाषा अनिल जैन, सुनीता वैशाखिया पूर्वा चौधरी रश्मि जैन आदि शामिल हुई कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन मंगलाचरण संस्था की सदस्यों ने किया। इस अवसर उपस्थित अतिथि श्रीमति संजना सोनी ने कहा कि यह संस्था के कार्यक्रमों में मुझे अनेकों बार आने का मौका मिला, महिलायें जिस तरह से कार्यक्रमों में उत्साह दिखाती है उससे स्पष्ट है कि यह संस्था सफलता के सौपानों को छूपेगी इंद्रा सराफ, तृप्ती नामदेव ने भी इस आयोजन में बिदाई एवं शपथ ग्रहण के लिए अपनी शुभकामनायें दी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :