किराना दुकान या रेस्टोरेंट कौन खोल सकते हैं?

        आज बात करते है किराने की दुकान साथ ही होटल रेस्टोरेंट कौन लोग कर सकते है या करने पर अच्छा व्यवसायिक लाभ रहेगा और अच्छी व्यावसायिक व आर्थिक सफलता मिलेगी व मिलती रहेगी, किराना दुकान, होटल-रेस्टोरेंट यह सब खाने पीने की चीजो व घरेलू सुख सुविधओं की चीजो से सम्बन्धी है मुख्य रूप से खान पीन व्यवसाय है।अब कुंडली का 7वा भाव रोज की आमदनी होने वाले व्यवसाय का है क्योंकि किराना दुकान, होटल रेस्टोरेंट में रोज की आमदनी होती है तो दूसरा भाव खाने पीने की चीजो या भोजन आदि का है साथ ही धन का भी है और ग्यारहवां भाव व्यवसाय से होने वाले धनलाभ का है इसीकारण अब 7वे भाव स्वामी या 7वे भाव का संबंध सर्वप्रथम यदि दूसरे भाव या दूसरे भाव स्वामी सहित ग्यारहवे भाव"+ग्यारहवें भाव से है साथ ही यह भाव और इनके स्वामी शुभ व बलवान स्थिति में है और ग्रहो में व्यवसायिक ग्रह बुध बहुत बलवान स्थिति में है और शुक्र भी बलवान है क्योंकि शुक्र किराना, होटल रेस्टोरेंट रोजगार का ग्रह है तब किराना दुकान, होटल रेस्टोरेंट आदि खोलने या करने पर सफलता मिलेगी, अच्छा धनलाभ भी होता रहेगा,व्यवसायिक उन्नति भी होती रहेगी और आगे व्यवसाय बढ़ता रहेगा, 

अब कुछ उदाहरणों से समझते है किराना दुकान या फिर होटल रेस्टोरेंट दोनो में से क्या करे या खोले और कैसा रहेगा??
उदाहरणअनुसारमिथुनलग्न1:-मिथुन लग्न में 7वे भाव(व्यवसाय भाव)स्वामी गुरु बलवान होकर दूसरे भाव स्वामी चन्द्रमा यक दूसरे भाव सहित ग्यारहवें भाव/ग्यारहवें भाव स्वामी से सम्बन्ध बनाकर बैठे है और बुध बलवान है तब किराना दुकान करने पर लाभ होता रहेगा बुध सहित शुक्र भी बलवान है तब किराना दुकान/ होटल-रेस्टोरेंट इनमे से कुछ भी करे अचसहि कायमाबी मिल जाएगी।। उदाहरणअनुसारधनुलग्न2:- धनु लग्न में 7वे भाव स्वामी बुध बहुत बलवान होकर यदि दूसरे भाव स्वामी शनि या दूसरे भाव से सम्बन्ध बनाकर ग्यारहवे भाव या ग्यारहवें भाव स्वामी शुक्र से भी सम्बन्ध किये हुए है तब किराना दुकान चलेगी बाकी यदि 7वे भाव से राजयोग बन रहा है जैसे 7वे भाव स्वामी बुध के साथ सूर्य या मंगल या गुरु सम्बंध है तब होटल रेस्टोरेंट भी अच्छा चलेगा।।
उदाहरणअनुसारवृश्चिक_लग्न3:-वृश्चिक लग्न में 7वे भाव स्वामी शुक्र बलवान होकर 11वे भाव स्वामी बुध सहित दूसरे भाव स्वामी गुरु या दूसरे भाव से बलवान स्थिति में सम्बंध बनाकर बैठे है तब किराना दुकान करने पर अच्छी चलेगी बाकी शुक्र ज्यादा बलवान है और 7वे भाव से या 7बे भाव स्वामी शुक्र से यहाँ राजयोग बना हुआ है तब होटल/ रेस्टोरेंट करने पर अच्छा चले।।


11वा भाव और 11वे भाव स्वामी धनलाभ और अन्य ग्रह के लाभ प्राप्ति का है यह भाव और इसका स्वामी जितना ज्यादा बलवान और अच्छी स्थिति में रहेगा या है कुंडली मे उतना ज्यादा मात्रा में अच्छी कमाई होगी और होती रहेगी,अगर यह भाव कमजोर है तब बलवान करना उपाय से जरूरी हो जाएगा।।

श्री अवनीश सोनी
ज्योतिष एवम वास्तु शास्त्री
जिला सिवनी (म.प्र.) मो. 7869955008

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!