(अपडेट)सिवनीः वयस्क बाघ को करंट लगाकर मारा, पैर काटकर पेंच नदी में बहाया शव

सिवनी, 01 अक्टूबर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र कुंभपानी बफर (छिंदवाडा जिला क्षेत्र,राजस्व क्षेत्र) के ग्राम कोडा पिंडरई स्थित पेंच नदी में तीन चार दिन पुराना वयस्क नर बाघ का शव तैरता हुआ मिला है। जिसका एक पैर कटा हुआ है। जिसे करंट लगाकर नदी में बहाया गया है जिसका पोस्टमार्टम उपरांत शव दाह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।


उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व रजनीश सिंह ने हिस को बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे सिवनी जिले के अंतर्गत बेलपेठ ग्राम के ग्रामीणों को पेंच नदी में बाघ का शव मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सरपंच को दी और सरपंच ने वन विभाग के कर्मियों को सूचित किया।
सूचना पर वन विभाग का अमला वन्य प्राणी चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचा जहां पोस्टमार्टम के दौरान स्पष्ट हुआ कि यह एक वयस्क नर बाघ था। बाघ के पैरों पर करंट लगने के निशान थे एवं मृत होने के बाद उसका एक पैर काट कर नदी में बहाया जाना प्रतीत होता है।. बाघ का शव लगभग तीन या अधिक दिनों से पानी में बह रहा था और जलस्तर कम होने पर वह किनारे पर आकर लग गया।
बताया गया कि प्रकरण में करंट लगाकर बाघ मारने वाले आरोपियों की पतासाजी की जा रही है यदि पाठकों में से किसी को भी इस बारे में कोई सूचना हो तो वह उसे दूरभाष क्रमांक 9424794108 पर सूचित करें मुखबिर का नाम गुप्त रखा जाएगा एवं उचित पारितोषिक दिया जाएगा।
जानकारी अनुसार घटना की जानकारी लगते ही वाइल्ड लाइफ जबलपुर की टीम घटना स्थल पर पहुंची जहां वह घटना से संबंधित तथ्यों की जांच कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!