Update Seoni: बाघ के हमले से एक मृत, क्षेत्र में बढाया गया गश्ती दल

सिवनी, 28 दिसंबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल अंतर्गत आने वाले गोपालगंज से चक्कीखमरिया मार्ग पर ग्राम सारसडोल एवं चिखली मुख्य सडक मार्ग पर बुधवार की शाम को एक वन्यप्राणी(बाघ) के हमले से सिल्लौर निवासी एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। जिसका अंतिम संस्कार गुरूवार की सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा।


प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार वीरसिंह पुत्र कोदू सनोडिया निवासी ग्राम सिल्लौर निवासी राजमिस्त्री का कार्य करता है जो कि सिवनी से ग्राम सिल्लौर दोपहिया वाहन से जा रहा था। इस दौरान ग्राम चिखली एवं सारसडोल के पास (बंजारी माता मंदिर के आगे) धीमी गति से चला रहे दोपाहिया वाहन पर सवार वीरसिंह ने जैसे ही बाघ को देखा वह गाडी से गिर गया। और बाघ ने वीरसिंह के माथे व कान को पकडकर करीब 15 फिट रोड से खींचकर ले गया। इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी सिवनी योगेश पटेल ने हिस को बताया कि ग्राम चिखली में बाघ के हमले से जनहानि से संबंधित सूचना मिलने पर वनमंडल की टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंची जहां पर अग्रिम कार्यवाहियां करते हुए मृतक वीरसिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय सिवनी लाया गया और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनो से मिला गया और परिजनों को शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना देकर मृतक के परिजनों को त्वरित आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये की राशि दी है। वहीं क्षेत्र में गश्ती बढा दी गई है। और ग्रामवासियों से रात्रि में घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!