अपडेट सिवनीः मवेशी चराने गये युवक की बाघ के हमले से मौत,ग्रामीणों में आक्रोश
सिवनी, 29 सितम्बर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड के दरासी बीट, अरी सर्किल आर एफ 196 के जंगल में मवेशी चराने गये 25 वर्षीय युवक की गुरूवार की दोपहर को वन्यप्राणी (बाघ) के हमले से मौत हो गई है। युवक की मौत से आसपास के ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है और वह जंगल से मृतक का शव नही उठाने दे रहे है।
ज्ञात हो कि करीब छह माह पहले इससे लगे अरी बफर जंगल में महुआ बीनने गए एक अन्य व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत हो गई थी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। कई दिनों तक बाघ को पकड़ने पिंजरा भी लगाया गया था।
गुरूवार 29 सितंबर को बाघ के हमले में युवक की मौत के मामले में सतर्कता दिखाते हुए अरी पुलिस बल को साथ लेकर वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और पंचनामा कार्यवाही की ।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंचम(25) पुत्र मुंशी उइके निवासी ग्राम करकोटी की वन्यप्राणी के हमले से मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है। जंगल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने हेतु नही ले जाने दिया जा रहा है। घटना स्थल के पास आसपास के लगभग 5 ग्रामों के लोग एकत्रित हो गये है। वहीं घटना स्थल के पास अरी , कुरई पुलिस का बल , राजस्व अमला, पेंच पार्क के अधिकारी , दक्षिण सामान्य के अधिकारी उपस्थित है जो ग्रामीणों को समझाइश दे रहे है। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावडा है।वहीं ग्रामीणों द्वारा प्रशासन की कुछ गाडियों के कांच भी फोड दिये गये है।
वन अधिकारियों के अनुसार, अरी थाना अंतर्गत करकोटी गांव निवासी पंचम पुत्र मुंशी उइके (28) गुरुवार दोपहर दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड अंतर्गत दरासीकला बीट, अरी सर्किल के कक्ष क्र. आरएफ 196़ बकरमपाठ जंगल में मवेशी चराने गांव के एक अन्य युवक के साथ गया था। शाम करीब 4.30 बजे बाघ ने हमला कर पंचम उइके को मार डाला। कुछ दूर पर मौजूद दूसरे युवक ने बाघ के हमलें में पंचम की मौत होने की जानकारी ग्रामीणों व अधिकारियों को दी।
गौरतलब है कि, छह माह पहले पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अरी बफर की खापा बीट में महुआ बीनने गए करकोटी गांव निवासी श्यामसिंह (38) पुत्र सुकूल उइके पर बाघ ने हमला कर दिया था। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :