केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का मेगा रोड शो आज
सिवनी,01 जुलाई। सिवनी नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 24 वार्डाे में अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का आज शनिवार को प्रातः 09 बजे से मोती महल लाँन डूंडासिवनी से मेगा रोड शो प्रारंभ होगा जो सिवनी नगर के विभन्न क्षेत्रों से होते हुये छिंदवाड़ा रोड स्थित राजश्री पैलेस पहुँचेगा जहाँ रोड के रूप में निकली वाहन रैली एवं सभा में परिवर्तित होगी केन्द्रीय मंत्री इस सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने शुक्रवार की रात्रि को ं बताया कि केन्द्रीय मंत्री पटेल की विशिष्ट उपस्थिती में संपन्न हो रहे इस विशाल रोड में भाजपा के समस्त पार्षद प्रत्याशी अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 8 बजे अपने चुनावी कार्यालय में एकत्रित होकर अपने वार्ड में बाइक से एक चक्कर लगाएंगे और रैली के रूप में 9 बजे मोती महल डूंडा सिवनी में एकत्रित होंगे , जहां से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की विशेष उपस्थिति में वाहन रैली सम्पूर्ण नगर का भ्रमण करेंगी। सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने वाहनों में झंडा लगाकर समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहे ।
आगे बताया गया है कि शनिवार को आयोजित रैली मोती महल डूंडा सिवनी से निकल कर बरघाट नाका, गणेश चौक, मिशन स्कूल, सिंधिया चौक,बाहुबली चौक, एस पी बंगला, बबरिया रोड, गायत्री मंदिर, पॉलिटेक्निक , ज्यारत नाका, पुलिय लाइन, सोमवारी चौक, पी जी कालेज, महाराज बाग, परतापुर रोड, सोमवारी चौक, डाकघर, गांधी भवन, गणेश चौक , जैन मंदिर शुक्रवारी, नेहरू रोड , गिरजाकुण्ड, दुर्गा चौक, ढीमरी मुहल्ला से होते हुये माता दिवाला ,भवानी मढिया चौक, छिंदवाड़ा चौक राजश्री पैलेस पहुँचेगी जहाँ यह बाईक रैली सभा में परिवर्तित होगी इस सभा को
प्रह्लाद पटेल संबोधित करेंगे । कार्यक्रम के बाद सभी वार्डाे की पन्ना समिति सदस्यों का सम्मेलन भी राजश्री पैलेश में ही होगा जिसमें पन्ना समिति से लेकर बूथ समिति वार्ड अध्यक्ष , वार्ड संचालन समिति , मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी , सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने नगर के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है ।
हिन्दुस्थान संवाद