”मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम” योजनान्तर्गत सुगमता से राशन सामग्री परिवहन हेतु कस्टमाईज वाहन स्वीकृत

सिवनी, 09 फरवरी। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजनान्तर्गत पात्रता पर्ची धारी परिवारों को सुगमता से राशन सामग्री प्राप्ती हेतु योजनान्तर्गत जिले के 05 आदिवासी विकास खण्ड- कुरई / छपारा / लखनादौन / घंसौर एवं धनौरा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों को 37 सेक्टर निर्धारित किया गया है। निर्धारित सेक्टरों में ग्राम के ही आदिवासी अभ्यर्थी का जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा चयन किया गया है। सेक्टर के आश्रित ग्रामों में राशन सामग्री के परिवहन हेतु शासन की योजनानुसार 1 टन भार क्षमता के कस्टमाईज वाहनों को बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया गया है। योजनान्तर्गत विकास खण्ड कुरई के सेक्टर खवासा- 36 हेतु हितग्राही श्री संजय कुमार टेकाम, विकासखण्ड छपारा के सेक्टर क्रमांक चमारी- (ए) के हितग्राही श्री पन्नालाल एवं विकासखण्ड लखनादौन के सेक्टर धूमा- 14 हेतु हितग्राही श्री मुकेश कुमार उइके को 9 फरवरी 2022 को 01 टन भार क्षमता के कस्टमाईज वाहन की चाबी खाद्य विभाग के अधिकारियों / निरीक्षक नाम तौल की उपस्थिति में सौंपी गई।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!