उज्जैन बिग ब्रेकिंग:महाकाल कॉरिडोर का नाम बदलकर महाकाल लोक किया गया

केबिनेट बैठक में उज्जैन को मिली ये सौगात, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली प्रेस कांफ्रेंस

महाकाल कॉरिडोर का नाम बदलकर महाकाल लोक किया गया

उज्जैन, 27 सितंबर। उज्जैन में होगा हवाई पट्टी का विकास, 41 करोड़ भूअर्जन, 39 करोड़ विकास हेतु हवाई पट्टी उज्जैन के लिए स्वीकृत

उज्जैन पुलिस बेंड में शामिल होंगे 36 कर्मचारी, वृहद होगा बेंड का स्वरूप

शिप्रा कलकल और प्रवाहमान रहे इसलिए रिवर लेक फ्रंट की तर्ज पर होगा घाटों का विस्तार

2017 में महाकाल लोक विस्तार हेतु प्रस्ताव पास हुआ था उस समय कल्पना बनाई थी, 2018 में टेंडर बुलाये गए, कांग्रेस सरकार में ठंडे बस्ते में चला गया, 2020 में जब शिवराज पुनः सीएम बने तो 856 करोड़ स्वीकृत किया, दो चरणों मे काम होंगे पहले चरण का काम पूरा हो चुका है जिसका लोकार्पण करने पीएम आ रहे है।

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!