अवैध उत्खनन करते दो डंपर जब्त, वाहन चालकों के विरूद्ध मामला दर्ज

सिवनी, 22 मई। जिले की लखनवाड़ा पुलिस ने अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतनी से अवैध मुरम भरे दो डंपरो को जब्त किया है जिसका खुलासा शनिवार की शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।


सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि शुक्रवार को लखनवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दतनी के ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर लखनवाडा थाना प्रभारी जी.एस.उइके व पुलिस टीम ने ग्राम दतनी पर दबिश दी जहां पर मुरम से भरे दो डंपर मिले जिनके चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग गये।
आगे बताया कि पुलिस ने मुरम से भरे दोनों डंपरों को अपने कब्जे में लेकर जब्त किया है और डंपरों के वाहन चालकों के विरूद्ध भादवि की धारा 379, 34 , म. प्र. खनिज तथा भंडारण व निवारण अधि.2006 की धारा 18 (1) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है इस दौरान कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जी. एस. उइके, सउनि सतेंद्र उपाध्यय, आरक्षक अंशुमन राजपूत, संदीप दीक्षित, मनोज सूर्यवंशी, मतीन खान का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!